Moradabad News: बाइक सवार पर तेंदुए ने किया हमला, बाइक की टक्कर से तेंदुआ व बाइक सवार दोनों की मौत
Moradabad News: बाइक की टक्कर इतनी जोर दार थी कि बाइक की टक्कर के बाद तेंदुआ उठा और बाइक सवार पर हमला करके वही गिर गया और उसकी मौत हो गई।;
बाइक की टक्कर से तेंदुआ व बाइक सवार दोनों की मौत (फोटो: सोशल मीडिया )
Moradabad News: यूपी के जनपद मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा क्षेत्र के गाँव सुल्तानपुर मे एक अजीब हादसा हुआ। जिसमें तेंदुए ने बाइक सवार पर हमला किया और बाइक से टकरा कर दोनों की मौत हो गई।
आज सुबह 6 बजे के लगभग सुल्तान पुर के जंगल में सड़क से गुज़र रहे बाइक सवार पर झाड़ियों से निकल कर तेंदुए ने हमला कर दिया। बाइक सवार तेजी में था और तेंदुए का निशाना चूक गया जिससे बाईक की टक्कर लगने से तेंदुआ गिर गया और दूर जाकर गिरा। बाइक की टक्कर इतनी जोर दार थी कि बाइक की टक्कर के बाद तेंदुआ उठा और बाइक सवार पर हमला करके वही गिर गया और उसकी मौत हो गई। वही ठंड में बाइक की टक्कर तेंदुए से होने के बाद माना जा रहा हे कि बाइक सवार की भी बाइक से गिरने ओर फिसलने से मौत हो गई। घटना के लगभग एक घंटे बाद उधर से गुजर रहे ग्रामीणों ने देखा तो भीड़ एकत्रित हो गई। गांव वालों का मानना हे कि टक्कर से बाईक सवार युवक व तेंदुआ दोनों की मौत हो गई ।
आपको बता दे कि ये हादसा तब हुआ जब मुरादाबाद में देर रात तेंदुए ने बाइक सवार युवक पर हमला कर दिया। तेंदुए के हमले में बाइक सवार युवक की हुई मौत, युवक के शव से चंद कदमों की दूरी पर तेंदुए का भी शव पड़ा मिला। मौक़े पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े मे लेकर जाँच पड़ताल शुरू कर दी है। तथा वन विभाग को भी सूचित कर दिया गया हे।