Moradabad News: पुलिस और एसटीएफ ने मुठभेड़ के दौरान मैनेजर को कराया मुक्त, अपहरणकर्ता गिरफ्तार

Moradabad News: टीमों के सफल प्रयास से मुरादाबाद में अपहृत को सकुशल बरामद कर लिया है तथा अभियुक्तों से हुई पुलिस मुठभेड़ में आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी फायरिंग में 1 अभियुक्त तथा 2 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।;

Report :  Sudhir Goyal
Update:2025-01-04 15:30 IST

Moradabad News ( Photo- Newstrack )

Moradabad News: पुलिस ने एसटीएफ के साथ मिलकर मुरादाबाद के जिलाधिकारी निवास से मात्र 10मीटर की दूरी पर मुठभेड़ के बाद जियो फाइबर के मैनेजर को अपहरणकर्ताओं से मुक्त कराया। मुठभेड़ में अपहरण कर्ता की गर्दन में गोली लगी है। अपहृत व्यक्ति को मुरादाबाद के थाना सिविल लाइन क्षेत्र में जिलाधिकारी निवास के समीप से पुलिस ने मुठभेड़ के बाद छुड़ाया। अपहरण हुए व्यक्ति को सकुशल बरामद कर लिया गया।

इस मुठभेड़ में अपराधी विशाल की गर्दन पर गोली लगी है वह गंभीर रूप से घायल हो गया है। इस मुठभेड़ के बाद पुलिस ने अपहरण व्यक्ति के साथ अपहरण में इस्तेमाल की गई स्विफ्ट गाड़ी स्कूटी और 50 हज़ार रुपये बरामद किए हैं। मुरादाबाद के पुलिस अधीक्षक रणविजय सिंह ने बताया कि थाना हाथरस गेट क्षेत्रांतर्गत निवासी जिओ फाइबर में मैनेजर अभिनव भारद्वाज के अपहरण के संबंध में परिजनों की तहरीर पर थाना हाथरस गेट पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।

अपहृत की सकुशल बरामदगी व अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए थाना पुलिस व स्वाट/सर्विलांस सहित 04 टीमों को लगाया गया है। एसटीएफ टीम से समन्वय स्थापित किया गया था। टीमों के सफल प्रयास से मुरादाबाद में अपहृत को सकुशल बरामद कर लिया है तथा अभियुक्तों से हुई पुलिस मुठभेड़ में आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी फायरिंग में 01 अभियुक्त विशाल घायल/गिरफ्तार तथा 02 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक शहर रणविजय सिंह ने बताया कि एसटीएफ और मुरादाबाद पुलिस को आरोपी के फोन की लोकेशन सिविल लाइंस क्षेत्र में मिली थी। जिला अधिकारी मुरादाबाद के निवास से कुछ दूरी पर मिली लोकेषन के बाद पुलिस ने तुरंत आरोपी को घेरा बंदी की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

Tags:    

Similar News