Moradabad News: सिंटेक्स कंपनी के गोदाम में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड
Moradabad News: कटघर थाना क्षेत्र में हनुमान मूर्ति चौराहे पर पंडित नगला रोड स्थित सिंथेक्स कंपनी के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग के अंदर कई लोगों के फंसे होने की आशंका है।;
fire broke out in warehouse of Sintex Company in Katghar Police Station (Photo: Social Media)
Moradabad News: मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र में हनुमान मूर्ति चौराहे पर पंडित नगला रोड स्थित सिंथेक्स कंपनी के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग के अंदर कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। मौके पर मुरादाबाद के एडीएम, डीएम समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी पहुंच गए हैं। कई थानों की फोर्स भी मौके पर पहुंच गई है। दमकल की कई गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई हैं।
45 मिनट बाद पता लगा गोदाम में आग लगी है
आग लगने के करीब 45 मिनट बाद पता चला कि गोदाम में आग लगी है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि उन्हें नहीं पता कि आग कब लगी लेकिन जब गोदाम से आसमान में काला और घना धुआं फैलने लगा तो आसपास के लोगों में उत्सुकता हुई और वे देखने के लिए बाहर आए, तब उन्हें पता चला कि आग लगी है आग का विकराल रूप देख कर मुरादाबाद के जिलाधिकारी अनुज कुमार सिंह ओर पुलिस कप्तान सतपाल अंतिल दोनों ने मोर्चा संभालते हुए पीतल नगरी की तरफ का रोड जाम कर दिया तथा गोदाम के आस पास के 150से 200 घरों को खाली करा लिया।
गोदाम में फंसे कई मजदूर
सूचना मिली कि आग ने भयानक रूप ले लिया है तो आग की भयावहता को देखते हुए डीएम, एसएसपी दोनों लोगों से घरों को खाली कराते नजर आए। फिर ड्रोन से भी आग पर नजर रखी गई। ड्रोन इस बात पर भी नजर रख रहा था कि कमरे से आग कितनी दूर तक फैली है। सिंटेक्स कंपनी के गोदाम में भीषण आग लगने की वजह से 5 किलोमीटर तक काला धुआं दिखाई दे रहा था। सिंटेक्स गोदाम में आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी बताई जा रही है।
आग पर दमकल की 12 गाड़ियों ने काबू पाया
गुरुवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे लगी इस भीषण आग पर दमकल की 12 गाड़ियों ने काबू पाया। इस दुखद घटना पर 12 एंबुलेंस के साथ ही मुरादाबाद सीएमओ को भी बुलाया गया। आग तीन घरों तक फैल चुकी थी, लेकिन सभी को वहां से सुरक्षित निकाल लिया गया। हनुमान मूर्ति चौराहे पर सनी दुबे का सिंटेक्स गोदाम है। आशंका है कि प्लास्टिक और पीवीसी पाइप के शॉर्ट सर्किट से आग लगी। अधिकारियों का दावा है कि अंदर से एक कर्मचारी और एक चौकीदार को सुरक्षित निकाल लिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि घना इलाका होने के कारण छत से पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया गया। जीवन भर की कमाई राख हो गई सिंटेक्स के गोदाम में लगी आग को देखकर गोदाम मालिक सचिन दुबे फफक कर रो पड़े और बोले कि जीवन भर की कमाई राख हो गई।
50 लाख से अधिक नुकसान
सिंटेक्स के गोदाम में लगी आग पर शाम साढ़े सात बजे तक काबू पाया जा सका, फिर भी फेयर फाइटर की एक टीम मौके पर मौजूद है, जो करीब दो घंटे और रहेगी। आग की सूचना मिलते ही मुरादाबाद का पूरा प्रशासनिक अमला मौके पर मौजूद है और मुरादाबाद के डीएम और एसएसपी दोनों ने मोर्चा संभाल लिया है। आग लगने की सूचना मिलते ही सीएमओ कुलदीप सिंह को भी बुलाया गया है। अभी तक आग लगने की पुष्टि नहीं हुई है, नुकसान 50 लाख से अधिक बताया जा रहा है