Hapur News: वेयर हाउस के नाम पर धोखाधडी, रूपये वापस मांगने पर आरोपियों नें जान सें मारने की धमकी, मुकदमा दर्ज

Hapur Crime News: ओमप्रकाश ने बताया कि वेयरहाउस के काम में बहुत हीं अधिक मुनाफा है। पीड़ित से इस काम में पैसा लगाने के लिए कहा गया।;

Report :  Avnish Pal
Update:2025-01-05 14:52 IST

Hapur Crime News Today Fraud Case Name of Warehouse 

Hapur News in Hindi:  यूपी के जनपद हापुड़ की नगर कोतवाली क्षेत्र में वेयर हाउस के कार्य के नाम पर शांतिरो नें छह लाख रुपये की ठगी की घटना कों अंजाम दिया।आरोपियों सें पीड़ित के द्वारा रुपये वापस मांगने पर जाति सूचक शब्द देते हुए तमंचे के बल पर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी है। पीड़ित नें आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया हैं। पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।

पीड़ित की जुबानी, मुकदमे की कहानी

मोहल्ला बैंक कालोनी चमरी निवासी अधिवक्ता हिमांशु राज सिंह में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसका घर ग्राम मुदाफरा निवासी राजकुमार के साथ ग्राम जिसोरी, थाना मुंडाली जनपद मेरठ निवासी ओमप्रकाश का भी आना जाना लगा रहता था। ओमप्रकाश ने बताया कि वेयरहाउस के काम में बहुत हीं अधिक मुनाफा है। पीड़ित से इस काम में पैसा लगाने के लिए कहा गया। 15 अगस्त को ओमप्रकाश अपने साथी ग्राम मुजफ्फरा बागड़पुर निवासी साकिर खान , फरीद , जाहिद खान को साथ लेकर उसके आवास पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि गन्नौर हरियाणा में वेयरहाउस का काम मिल रहा है।आरोपियों नें बताया कि 8.5 लाख रुपए लगाकर 5 लाख रुपए का फायदा होगा । जिसमें से 50 प्रतिशत का लाभ पीड़िता का होगा। इस पर वह तैयार हो गया। आरोपियों ने धोखाधड़ी से रुपए हड़पने के उद्देश्य से कूट रचित फर्जी फर्जी निर्माण कार्य आदेश (वर्क आर्डर) दिया तथा पीड़ित के व्हाट्सएप पर तथा जो ग्रुप इस संबंध में बनाए गया व्हाट्सएप ग्रुप पर भी जाहिद द्वारा पोस्ट किया गया ।

पीड़ित को गन्नौर हरियाणा ले जाकर जगह दिखाई और काम दिखाने के लिए पांच लाख रुपये नगद, एक लाख रुपए खाते में लिए। जब कार्य अपने अंतिम चरण में था तो पीड़ित आरोपियों से भुगतान प्राप्त होने के बारे में पूछा तो मना करने लगें । पीड़ित ने कंपनी के अधिकारी से बात की तो उन्होंने बताया कि उनकी कंपनी ने किसी को वर्क आर्डर नहीं दिया है। आरोपियों से पैसे वापस मांगने पर उन्होंने पैसे वापस नहीं दिए। पीड़ित ने बताया कि दो दिसंबर की रात को वह बाजार से घर लौट रहा था, रेलवे लाइन के पास शाकिर, फरीद, जाहिद व शाकिर के भाई आमिर, सोहेल ने तमंचे के बल पर पीड़ित को रोक लिया और जातिसूचक शब्द करते हुए मारपीट कर जेब से दो हजार रुपये निकाल लिए। छह लाख रुपये वापस मांगने परl

पीड़ित और उसके परिजन को जान से मारने की धमकी दी।

मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिसथाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News