Hapur News: डीएम, एसपी ने स्टेशन का किया निरिक्षण, श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर दिए निर्देश
Hapur News: डीएम ने सीओ सिटी को निर्देशित किया कि रेलवे अधिकारियों से तालमेल बनाकर ट्रेनों में ओवरक्राउडिंग न होने का ध्यान रखा जाए। खासकर प्रयागराज जाने वाली कुंभ स्पेशल ट्रेन को स्वयं मौजूद होकर रवाना कराएं।;
Hapur News: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ के बाद दूसरे स्टेशनों पर भी अधिकारी अलर्ट हैं। महाकुंभ को लेकर प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर डीएम और एसपी ने मंगलवार को रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ व जीआरपी सहित स्टेशन मास्टर को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
डीएम ने रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर दिए यह निर्देश
डीएम प्रेरणा शर्मा और एसपी अपने काफिले के साथ मंगलवार को रेलवे स्टेशन पहुँचे।उन्होंने रेलवे स्टेशन पर मौजूद यात्रियों से बातचीत की। इस दौरान रेलवे स्टेशन पर मौजूद जिम्मेदार अधिकारियों को यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया। डीएम ने सीओ सिटी को निर्देशित किया कि रेलवे अधिकारियों से तालमेल बनाकर ट्रेनों में ओवरक्राउडिंग न होने का ध्यान रखा जाए। खासकर प्रयागराज जाने वाली कुंभ स्पेशल ट्रेन को स्वयं मौजूद होकर रवाना कराएं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर अलर्ट रहने के निर्देश दिए। इसके अलावा डीएम ने समस्त एसडीएम, सीओ को अपने क्षेत्र से रेलवे स्टेशन एवं रोडवेज बस स्टेशन का भ्रमण कर श्रद्धालुओं और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा प्राथमिकता में है। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।
सतर्कता के लिहाज से रेलवे स्टेशन का निरीक्षण
एसपी कुंवर ज्ञानजय सिंह ने बताया कि स्टेशन के निकास व प्रवेश द्वार देखे गए है। प्लेट फार्मो को जोड़ने के लिए बने फुट ओवरब्रिज को भी देखा गया। यहां स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ नही थीं। केवल सामन्य यात्री ही मौजूद थें। सतर्कता के लिहाज से रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया गया।प्रयागराज जाने के लिए हापुड़ स्टेशन से फिलहाल चार ट्रेने संचालित है। सुरक्षाबलों को सतर्कता के निर्देश दिए हैं।ट्रेनों में ओवरक्राउडिंग न होने के लिए निर्देशित किया।