Hapur News: शराब के ठेके पर शराबियों के जमावडे से परेशान महिलाओं ने किया जमकर हंगामा
Hapur News: ठेका बंद कराने की मांग को लेकर महिलाओं ने जमकर हंगामा किया। हंगामा को देखते हुए पुलिस के अलावा आबकारी विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे।अधिकारियो के आश्वासन के बाद महिलाओ ने हगामा काटना बंद किया।;
Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के गढ़ रोड पर स्थित देवन्दनी हॉस्पिटल के बराबर शराब के ठेके को हटाने की मांग को लेकर बड़ी तादात में महिलाएं ने जमकर हंगामा और प्रदर्शन किया। सूचना पर थाना पुलिस और आबकारी विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारी महिलाओं को समझाने में जुट गए। लेकिन महिलाएं टस से मस नहीं हुई।
महिलाओं ने किया जमकर हंगामा
जानकारी के अनुसार इस दौरान महिलाओं ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए शराब को ठेके को हटाने की मांग की।प्रदर्शन कर रही महिलाओं का कहना है कि शराब की वजह से उनके परिवार बिखरने की कगार पड़ खड़े हैं। घर के पुरुष शराब का ठीका नजदीक होने के कारण कभी भी शराब के सेवन के लिए कभी भी पहुंच जाते हैं।
महिलाओं का कहना था कि शराबी युवक शराब पीकर वहा से गुजरने वाली युवतियाँ के साथ छेडखानी और बदसूलकी करते है।शराब के ठेके के कारण उनका घर से निकलना दूभर है। ठेके पर सुबह से शाम तक शराबियों का जमावड़ा रहता है और शराबी आने-जाने वाली महिलाओं व छात्राओं के सामने भी गालीगलौज करते रहते हैं। ठेका बंद कराने की मांग को लेकर महिलाओं ने जमकर हंगामा किया। हंगामा को देखते हुए पुलिस के अलावा आबकारी विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे।अधिकारियो के आश्वासन के बाद महिलाओ ने हंगामा काटना बंद किया।
क्या बोले पुलिस के जिम्मेदार
इस सबंध नगर सीओ ने जितेंद्र शर्मा का कहना है कि कुछ महिलाओ ने शराब का ठेका बंद कराने के लिए हगामा किया था महिलाओ को समझाने के बाद ठेका खुलवा दिया गया है। थाना प्रभारी को महिलाओ की शिकायत पर जाँच करने के निर्देश दिए है।