Hapur News: जेई की मनमानी से मोहल्ले में रहा अंधेरा, लोंगो ने की विधायक से शिकायत

Hapur News: जेई ने मनमानी तरीके से विद्युत आपूर्ति को बंद कर दिया है। जिसके बाद विधायक धर्मेश तोमर से मामले की शिकायत की। ऊर्जा निगम ने कुछ घंटे बाद मोहल्ले की विद्युत आपूर्ति को सुचारू कर दिया।;

Report :  Avnish Pal
Update:2025-02-16 12:31 IST

Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शुक्लान वाल्मीकि बस्ती में शनिवार की रात को ऊर्जा निगम के जेई ने मनमानी करके विद्युत आपूर्ति बंद कर दिया। जिससे मोहल्ले की गालियां अंधेरे में होने जाने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। मोहल्ले के लोगों का आरोप है कि जेई ने मनमानी तरीके से विद्युत आपूर्ति को बंद कर दिया है। जिसके बाद विधायक धर्मेश तोमर से मामले की शिकायत की। ऊर्जा निगम ने कुछ घंटे बाद मोहल्ले की विद्युत आपूर्ति को सुचारू कर दिया।

यह था पूरा प्रकरण

मोहल्ला शुक्लान वाल्मीकि बस्ती के लोगों ने बताया कि ऊर्जा निगम के जेई पीयूष कुमार ने मोहल्ले के लोगों को परेशान करने के लिए मोहल्ले की विद्युत आपूर्ति को बंद कर दिया। जिससे मोहल्ले की गालियां अंधेरे में हो जाने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। जिसके बाद लोगों ने विधायक धर्मेश तोमर से मामले की शिकायत की। विधायक ने अधिशासी अभियंता मनीष कुमार यादव से बात कर विद्युत आपूर्ति को सुचारू करने के निर्देश दिया। इसके बाद विद्युत आपूर्ति को सुचारू करा गया।

क्या बोले अधिशासी अभियंता

अधिशासी अभियंता मनीष कुमार यादव ने बताया कि बकायेदारों की विद्युत आपूर्ति को काटा गया था। पूरे मोहल्ले की विद्युत आपूर्ति बाधित नहीं हुई थी। लोगों के द्वारा लगाए गए आरोप निराधार है।

Tags:    

Similar News