हापुड़ : शीशा तोड़कर कैश चोरी, ढाई लाख रुपये लेकर चोर फरार
यूपी के जनपद हापुड़ में सिटी कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली रोड पर दादरी से अपने गांव वैट लौट रहे स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी की कार का शीशा तोड़कर किसी ने ढाई लाख रुपये उड़ा लिए। स्वास्थ्यकर्मी एक एजेंसी पर कार ठीक कराने के लिए रुका था।
हापुड़ : यूपी के जनपद हापुड़ में सिटी कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली रोड पर दादरी से अपने गांव वैट लौट रहे स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी की कार का शीशा तोड़कर किसी ने ढाई लाख रुपये उड़ा लिए। स्वास्थ्यकर्मी एक एजेंसी पर कार ठीक कराने के लिए रुका था। पीडि़त ने कर्मचारी पर शक जाहिर करते हुए पुलिस से शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये भी देखें : यह भी पढ़ें: US का पाक को झटका: 3 अरब डॉलर की सहायता राशि देने से किया इनकार
आपको बता दें, सिंभावली के गांव वैट निवासी कलीम अहमद दादरी स्थित सरकारी अस्पताल में तैनात है। शुक्रवार शाम वह अपनी कार से घर वापस लौट रहे थे। कार से कुछ आवाज आने के चलते उन्होंने कार को दिल्ली रोड स्थित एक एजेंसी पर दिखाया। वह कार का पेंमेट करने के लिए अंदर गए और जैसे ही बाहर निकले तो उन्होंने देखा कि कार का शीशा टूटा हुआ था और डैसबोर्ड में रखे ढाई लाख रुपये गायब थे। रुपये गायब देख कलीम के होश उड़ गए। कलीम ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस आसपास के प्रतिष्ठानों के बाहर लगे सीसीटीवी की फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है। लेकिन पुलिस अभी कैमरे पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।