Hapur Video Viral: इंसान और पक्षी की दुश्मनी... जीना हुआ मुश्किल, घर से निकलने से पहले करना पड़ता है ये काम

Hapur Video Viral Eagle Attacking:

Update:2023-04-13 18:02 IST

Hapur Video Viral Eagle Attacking: पैदल चलने या काम करने पर भला हेलमेट कौन लगाता है? अप भी यही सोच रहे होंगे न। लेकिन उत्तर प्रदेश के हापुड़ में कुछ ऐसा ही हुआ। एक व्यक्ति खेतों में काम करने और पैदल चलने के दौरान हेलमेट लगाने को मजबूर है। दरअसल, ये मामला है दुश्मनी का। दुश्मनी वह भी इंसान और पक्षी के बीच। एसएसवी कालेज में माली के पद पर तैनात राजवीर एक चील की रंजिश के चलते काम करते समय पिछले कई महीनों से हेलमेट लगाकर काम कर रहा है। शुरूआत में तो उसने इस घटना को गंभीरता से नहीं लिया। मगर, लगातार हो रहे चील के हमले ने राजवीर को पिछले कई माह से हेलमेट लगाकर काम करने पर मजबूर कर रखा है। Newstrack.com की टीम ने जब बातचीत की तो बताया कि पिछले काफी समय से परेशान है। मालूम हो कि कॉलेज में 90 टीचर समेत हजारों की संख्या में छात्र-छात्राएं और कर्मचारी है। लेकिन चील सिर्फ माली को ही परेशान कर रही है। इससे अब लोग भी आश्चर्य में पड़ गए हैं।

Tags:    

Similar News