Hapur News: हापुड के एक थाने के भरोसे 52 गांवों के ग्रामीण, 20 किलोमीटर दूर चलकर जाना पड़ता फरियादी को

Hapur News: गढ़मुक्तेश्वर तहसील क्षेत्र के सिंभावली थाने के अलावा कोई भी पुलिस चौकी नहीं बन पाई है। इससे 20 किलोमीटर की दूरी पर रहने वाले फरियादी को सिंभावली थाने आना पड़ता है।

Report :  Avnish Pal
Update:2023-01-05 20:40 IST

थाना सिंभावली

Hapur News: गढ़मुक्तेश्वर तहसील क्षेत्र के सिंभावली थाने को बने करीब 42 वर्ष बीत चुके हैं। लेकिन अभी तक सिंभावली क्षेत्र में कोई भी पुलिस चौकी नहीं बन पाई है। जिससे 20 किलोमीटर की दूरी पर रहने वाले फरियादी को सिंभावली थाने आना पड़ता है। वही गांव में चौकी और चेक पोस्ट ना होने के कारण अपराधिक घटनाओं की पूरी संभावना बनी रहती है।

सिंभावली थाना क्षेत्र में आते हैं 52 गांव

आपको बता दें सिंभावली थाना क्षेत्र में 52 गांव आते हैं। लाखों की आबादी रहने वाले लोग महज एक थाने के ही भरोसे हैं ।जब किसी फरियादी को पुलिस से मदद चाहिए होती है ।तो उसको 25 किलोमीटर चलकर सिंभावली चीनी मिल के पास थाने आना पड़ता है। 1980 के बाद से सिंभावली थाना क्षेत्र में कोई पुलिस चौकी नहीं बन पाई है ।जब कोई अन्य स्थानों की सीमाओं पर घटना होती है तो पुलिस को पहुंचने में आधे घंटे से अधिक का समय लग जाता है।

सिंभावली थाना क्षेत्र में किसी भी बॉर्डर पर कोई चौकी नहीं

वहीं, सिंभावली थाना क्षेत्र में किसी भी बॉर्डर पर कोई चौकी नहीं है, ना ही किसी स्थान पर पुलिस चेक पोस्ट बनाया हुआ है जैसे ही हापुड़ की तरफ से सिंभावली थाना क्षेत्र में प्रवेश करेंगे तो 10 से 12 किलोमीटर तक कोई चेकपोस्ट चौकी नजर नहीं आएगी। वहीं, गांव हरोड़ा, भरना, सिगनपुर व किठौर की तरफ न्याजपुर, जमालपुर समेत कई ऐसे गांव हैं, जहां पुलिस को घटनास्थल पर पहुंचने में घटों का समय लग जाता है।

सिंभावली क्षेत्र में चेक पोस्ट तो जल्द ही तैयार कर आ जाएगा: एसपी

एसपी दीपक भूकर ने जानकारी देते हुए बताया कि सिंभावली क्षेत्र में चेक पोस्ट तो जल्द ही तैयार कर आ जाएगा। वहीं पुलिस चौकी के लिए उच्च अधिकारियों से वार्ता की जाएगी जिससे सिंभावली थाना क्षेत्र के चारों सीमाओं पर पुलिस मुस्तैद दिखेगी।

Tags:    

Similar News