Mahoba News: संपूर्ण समाधान दिवस में जमीन बंटवारे में अनियमितता के खिलाफ वकीलों का प्रदर्शन, DM को सौंपा ज्ञापन
Mahoba News: वकीलों का कहना है कि हदबंदी और बंटवारा वादों में भौतिक विभाजन मानचित्र नहीं होने के कारण एसडीएम वादों को खारिज कर रहे हैं। बंटवारा होने और खतौनी अलग-अलग होने के बाद भी अंश दर्ज नहीं किए जा रहे हैं।;
Mahoba News: संपूर्ण समाधान दिवस के मौके पर वकीलों ने भूमि वितरण में अनियमितता के खिलाफ प्रदर्शन किया है। इस मामले को लेकर अब जिला अधिवक्ता समिति के पूर्व महासचिव सज्जन द्विवेदी के नेतृत्व में वकीलों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर गंभीर आरोप लगाए।
एसडीएम वादों को खारिज कर रहे
वकीलों का कहना है कि एसडीएम हदबंदी और बंटवारे के मामलों को भौतिक बंटवारे के नक्शे के अभाव में खारिज कर रहे हैं। इसके अलावा बंटवारा और अलग खतौनी के बाद भी हिस्सा दर्ज नहीं किया जा रहा है। वकीलों ने यह भी आरोप लगाया कि खतौनी में गलत हिस्सा दर्ज होने पर लेखपाल और कानूनगो उसे दुरुस्त करने के लिए ग्रामीणों से अवैध वसूली कर रहे है
खतौनी में गलत अंश के संशोधन की मांग
जब ये मामले तहसील कोर्ट में पहुंचते हैं तो भौतिक विभाजन मानचित्र के अभाव में मामलों का निपटारा नहीं हो पाता और उन्हें खारिज कर दिया जाता है। वहीं, वकीलों ने खतौनी में गलत हिस्से को सही करने की मांग की है और इन सभी अनियमितताओं की शिकायत जिलाधिकारी से की है। वकीलों का कहना है कि इन समस्याओं के कारण आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और न्यायिक प्रक्रिया में बाधा आ रही है।