Shravasti: संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम ने सुनीं फरियाद, लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्रवाई की दी चेतावनी

Shravasti: डीएम ने जन समस्याओं के निस्तारण करने को अधिकारियों को पहली प्राथमिकता देने के निर्देश दिये। इस दौरान जिलाधिकारी ने दो शिकायतों का तुरंत मौके पर निस्तारण कराया।;

Update:2025-01-20 17:11 IST

shravasti news

Shravasti News: भिनगा तहसील सभागार में डीएम की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। डीएम ने संबंधित विभाग अधिकारियों को शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। सोमवार को डीएम अजय कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान डीएम ने जन समस्याओं के निस्तारण करने को अधिकारियों को पहली प्राथमिकता देने के निर्देश दिये।

इस दौरान जिलाधिकारी ने दो शिकायतों का तुरंत मौके पर निस्तारण कराया। जिसमें प्रार्थी इब्राहिम खां निवासी ग्राम चौबेपुरवा ग्राम पंचायत रानीपुर भेला के द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि उनकी पत्नी शर्मारूल निश के नाम गाटा संख्या-32 में आधा भाग प्रार्थी के नाम दर्ज है। जिस पर अवैध व्यक्तियों द्वारा जबरन कब्जा कर मकान बना लिया गया है। जमीन की पांच बार पैमाइश भी की जा चुकी है।

प्रार्थी ने जिलाधिकारी से अपनी जमीन दिलाये जाने के लिए फरियाद लगायी। जिस पर जिलाधिकारी ने तत्काल राजस्व एवं पुलिस की टीम को मौके पर जांच कर कब्जा दिलाये जाने का निर्देश दिया। इसके अलावा प्रार्थी किशोरी लाल पुत्र भुलई निवासी कोकल तहसील भिनगा के द्वारा अवगत कराया गया कि उनके गाटा संख्या-712 पर विपक्षी द्वारा कब्जा कर लिया गया है। उन्होंने जिलाधिकारी से अपकी जमीन को कब्जा मुक्त कराने हेतु गुहार लगायी। जिस पर जिलाधिकारी ने तत्काल सम्बन्धित को निर्देशित किया कि मौके पर जाकर प्रकरण की जांच कर कब्जा मुक्त कराने की कार्यवाही की जाए।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि फरियादियों की शिकायतों का समयबद्ध एवं सुचितापूर्ण ढंग से निस्तारण किया जाए। समस्त उपजिलाधिकारी स्वयं लंबित शिकायतों की समीक्षा करते रहे, ताकि कोई भी प्रकरण लंबित न रहने पाए। भिनगा तहसील में कुल 18 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें से मौके पर ही 03 शिकायतों का निस्तारण किया गया। जमुनहा तहसील में 12 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से मौके पर ही 03 शिकायतों का निस्तारण किया गया। तहसील इकौना में कुल 32 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से मौके पर ही 03 शिकायतों का निस्तारण किया गया। जिले के तीनों तहसीलों में कुल 62 शिकायतें मौके पर आई। इनमें से कुल 09 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।

अन्य लंबित शिकायतों को जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग अधिकारियों को समय से निस्तारण करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव, प्रभागीय वनाधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अशोक कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी भिनगा पीयूष जायसवाल, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग के पी मिश्रा, अधिशासी अभियंता विद्युत, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका भिनगा डा0 अनीता शुक्ला, खण्ड विकास अधिकारी हरिहरपुररानी जयप्रकाश एवं सिरसिया रामबरन सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल एवं फरियादीगण उपस्थित रहे। 

Tags:    

Similar News