Hapur News: बैंक से सेवानिवृत व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत, पुलिस जाँच में जुटी
Hapur News Today: पुलिस नें जानकारी देते हुए बताया कि, मोहल्ला पटेल नगर निवासी संजय मेहरोत्रा बैंक से सेवानिवृत्त हैं। रोजाना वह रेलवे लाइन पार से दूध लेने जाते थे। सोमवार सुबह भी वह घर से दूध लेने के लिए लाइन पा जा रहे थे।;
Hapur News in Hindi: यूपी के जनपद हापुड़ के रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से संजय मेहरोत्रा (61) वर्षीय की मौत हो गई। सूचना मिलने पर जीआरपी और आरपीएफ मौके पर पहुंची, जिसके बाद परिजनों को सूचित कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस अधिकारी का बयान
पुलिस नें जानकारी देते हुए बताया कि, मोहल्ला पटेल नगर निवासी संजय मेहरोत्रा बैंक से सेवानिवृत्त हैं। रोजाना वह रेलवे लाइन पार से दूध लेने जाते थे। सोमवार सुबह भी वह घर से दूध लेने के लिए लाइन पा जा रहे थे। रेलवे स्टेशन के निकट मुरादाबाद की तरफ से गाजियाबाद दिशा में जा रही एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गए।जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही जीआरपी और आरपीएफ टीम मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरकर शिनाख्त करने का प्रयास किया। शिनाख्त होने के बाद परिजनों को सूचित किया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
क्या बोले जीआरपी चौकी प्रभारी
इस सबंध में जीआरपी चौकी प्रभारी सचिन मलिक का कहना है कि क्लोन एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से हादसा हुआ था। परिजनों को सूचित कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जाँच की जा रही हैं।