Hapur News: पब्लिकेशन कंपनी पर 55 लाख गबन का मामला, न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज

Hapur News: नगर क्षेत्र के माता मोहल्ला निवासी शरद गर्ग ने यहां की एक अदालत में प्रार्थना पत्र दिया। जिसमें बताया गया कि धीरखेड़ा में वह प्रिन्टिंग एंड पब्लिकेशन ऑफ न्यूज पेपर, बुक्स आदि प्रिटिंग/बनाने का व्यापार करता है।

Report :  Avnish Pal
Update:2024-12-08 19:58 IST

Hapur News

Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ की नगर कोतवाली क्षेत्र में पब्लिकेशन कंपनी के दंपति पर 55 लाख रुपये हड़पने का आरोप सामने आया है। पीड़ित ने इसके लिए न्यायालय में गुहार लगाई थी। न्यायालय के आदेश पर नगर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह है पूरा प्रकरण

दरअसल,नगर क्षेत्र के माता मोहल्ला निवासी शरद गर्ग ने यहां की एक अदालत में प्रार्थना पत्र दिया। जिसमें बताया गया कि धीरखेड़ा में वह प्रिन्टिंग एंड पब्लिकेशन ऑफ न्यूज पेपर, बुक्स आदि प्रिटिंग/बनाने का व्यापार करता है। मैसर्स श्री दीवान पब्लिकेशन पार्टनरशिप फर्म है। जिसके पार्टनर सुनीता जिन्दल, अजय जिन्दल के द्वारा पब्लिकेशन ऑफ बुक्स एंड पेपर आदि का व्यापार/ पब्लिकेशन पीड़ित की फर्म से विभिन्न विभिन्न दिनांकों पर विभिन्न विभिन्न बिलों के द्वारा कराया गया। फर्म श्री दीवान पब्लिकेशन के पार्टनर सुनीता जिन्दल व अजय जिन्दल की तरफ प्रार्थी की फर्म से कराए गए उक्त कार्य के पांच फरवरी 2022 तक 55,07,218 रुपये बकाया रहे।

प्रार्थी द्वारा बार बार रुपयों का तकादा करने पर भी फर्म के पार्टनर सुनीता जिन्दल व अजय जिन्दल ने बकाया धनराशि का भुगतान नहीं किया तथा स्पष्ट इंकार कर दिया और धमकी दी कि वह उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकता, उल्टा वह उन्हें झूठे मुकदमे में फंसा कर जेल भिजवा देगा। फिर तेरा परिवार जिन्दगी भर जेल व न्यायालय के चक्कर काटता रहेगा। किसी तरह की कानूनी कार्रवाई करने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी। इससे पीड़ित व उसके परिवार को अपनी जान माल का भय बना हुआ है।

पीड़ित ने यह भी लगाए आरोप

आरोप लगाया गया कि फर्म दीवान पब्लिकेशन सुनीता जिन्दल व अजय जिन्दल के द्वारा पीड़ित से जानबूझकर, झूठ बोलकर छल कपट कर तथा कूटरचित लेजर व स्टेटमेन्ट बनाकर अंकन 55,07,218 रूपये को हड़प लिए। पुलिस से शिकायत करने पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। अदालत के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

जाँच के बाद होगी दोषियों पर कार्यवाही

इस सबंध में नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह का कहना है कि न्यायालय के आदेश पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। मामले की जांच के लिए चौकी प्रभारी को निर्देश दिए गए हैं। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई कर अमल में लाई जाएगी।

Tags:    

Similar News