Hapur News: एएनएम,आशा वर्कर घर-घर जाकर ढूंढेंगी टीबी के मरीज, सीडीओ नें अभियान को लेकर दिए कई न‍िर्देश

Hapur News: सीडीओ हिमांशु गौतम ने कहा कि,इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। टीबी को समाप्त करने के लिए बड़े पैमाने पर विशेष अभियान चलाया जाए। जिस पर जनपद में अमल शुरू हो सके है।

Report :  Avnish Pal
Update:2025-01-03 16:04 IST

Hapur News

Hapur News: सीडीओ हिमांशु गौतम नें टीबी मुक्त भारत अभियान कों लेकर सख्त निर्देश दिए। उन्होंने 100 दिवसीय सघन टीबी अभियान रोग की सभी ब्लॉकों का प्रगति रिपोर्ट की जानकारी लेते हुए।संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। कहा कि टीबी के मरीजों को निर्धारित अवधि तक दवा उपलब्ध कराये। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।लापरवाही बरतने वाले संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

नैट मशीनों का किया जाए उपयोग

इसमें जांच के लिए नैट मशीनों का पूरा प्रयोग होगा। प्रशिक्षण भी दिया गया हैं। सरकार राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम चला रही है। जिसके तहत टीबी रोगियों को चिन्हित कर दवा उपलब्ध कराई जाती है। लेकिन अब सरकार ने उसको पूरी तरह समाप्त करने का फैसला लिया है। इसके लिए प्रत्येक जनपद में 100 दिन का अभियान चलाया जा रहा है।

घर-घर जाकर करें टीबी मरीज की जाँच

सीडीओ हिमांशु गौतम ने कहा कि,इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। टीबी को समाप्त करने के लिए बड़े पैमाने पर विशेष अभियान चलाया जाए। जिस पर जनपद में अमल शुरू हो सके है। अभियान के अंतर्गत टीबी रोगियों को घर-घर जाकर चिह्नित किया जाएगा।इस काम को आशा, एएनएम व आंगनबाड़ी के कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा है।सीएमओ को निर्देश देते हुए कहा कि टीबी रोगी की पहचान व नैट मशीनों से जांच का प्रशिक्षण की उपलब्धता से अवगत कराया जाए।लोगों का नैट परीक्षण प्रथम परीक्षण के रूप में होना चाहिए।

माइक्रोस्कोप का प्रयोग केवल फालोअप केस के लिए हो। लैब तकनीशियनों को दोबारा प्रशिक्षण दिया जाए। नैट मशीनों को हाईलोड वाले साइटों पर स्थानांतरित किया जाए। सैंपल एकत्रीकरण की व्यवस्था भी मजबूत बनाई गई हैं।उन्होंने नें हापुड़ की जनता सें अपील करते हुए कहा कि शासन द्वारा संचालित 100 दिवसीय टीवी मुक्त अभियान में सहयोग करें।घर -घर जाकर टीबी रोगियों की पहचान करने वाली आशा, एएनएम का इस टीवी मुक्त अभियान में सहयोग करें जिससे हमारा जनपद टीवी मुक्त बन सके।

Tags:    

Similar News