Hapur News: सनकी पति ने पत्नी की गला रेतकर की हत्या, आए दिन दोनों के बीच होता था झगड़ा
Hapur News: बाबूगढ थाना क्षेत्र के गांव मुक्तेश्वर में शनिवार को सुबह सनकी पति ने अपने ही पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी है. जिससे इलाके में सनसनी मच गई है।;
Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ के बाबूगढ थाना क्षेत्र के गांव मुक्तेश्वर में शनिवार को सुबह सनकी पति ने अपने ही पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी है. जिससे इलाके में सनसनी मच गई है। घटना आज सुबह की बताई जा रही है। जहां एक सनकी पति ने अपने हीं पत्नी की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या को अंजाम दिया है। बता दें कि हत्या करने के बाद सनकी पति मौके से फरार हो गया है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके सें सबूत एकत्र कर मामले की जाँच शुरू कर दी है।
ग्रामीणों की सूचना पर दौड़ी पुलिस
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह गांव मुक्तेश्वर के रहने वाले रमेश और उसकी पत्नी संगीता के बीच आज सुबह किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। दोनों में विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने गुस्से में आकर पत्नी की धारदार हत्यार सें वारकर निर्मम हत्या कर दी। इस हत्याकांड सें गांव में दहशत फैल गई। वही आरोपी पति घटना को अंजाम देकर मौके सें फरार हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। आनन फानन में सूचना पर एएसपी विनीत भटनागर, नगर सीओ जितेंद्र शर्मा, बाबूगढ थाना प्रभारी विजय गुप्ता सहित भारी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुँचे। वही फॉरेंसिक टीम व पुलिस के आला अधिकारीयों नें घटना स्थल का मुआयना किया।
क्या बोले एएसपी हापुड़ विनीत भटनागर?
एएसपी विनीत भटनागर का कहना है कि, सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पति द्वारा पत्नी की निर्मम हत्या की वजह क्या है अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। पति की गिरफ्तारी के दो टीमों को लगाया गया है। जल्द ही हत्या आरोपी पति को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा।