Hapur News: चीनी मिल में पेराई सत्र का शुभारंभ, मिल किसानों की तरक्की के लिए हमेशा रहेगी तत्पर

Hapur News: सीजीएम करण सिंह ने बताया कि सिंभावली चीनी मिल सदैव से ही मिल क्षेत्र एवं किसानों की तरक्की को लेकर तत्पर रही है। मिल में गन्ना लेकर आने वाले किसानों को किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी।

Report :  Avnish Pal
Update:2024-11-06 17:11 IST

Hapur News

Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ की सिंभावली शुगर मिल का गन्ना पेराई सत्र 2024-25 शुभारंभ छह नवंबर बुधवार को शुरू हो गया है। मिल के प्रांगण में गुरु ग्रंथ साहब का अखंड पाठ व भोग पड़ने के बाद प्रसाद वितरण किया गया। इसके उपरांत समस्त कांटो एवं कैन कैरियर का विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ पंडित शिवदत्त शास्त्री ने नारियल तोड़कर धर्म कांटों पर गन्ना तुलाई का कार्य शुरू कराया गया। कैन कैरियर गन्ना मॉल में क्रेन से गन्ना डालकर मिल के सीजीएम करण सिंह ने पेराई सत्र प्रारंभ कराया। किसानों एवं अधिकारी कर्मचारियों को मिठाई वितरित कर आगामी गन्ना पेराई सत्र की शुभकामनाएं दीं।

क्या बोले मिल के सीजीएम?

सीजीएम करण सिंह ने बताया कि सिंभावली चीनी मिल सदैव से ही मिल क्षेत्र एवं किसानों की तरक्की को लेकर तत्पर रही है। मिल में गन्ना लेकर आने वाले किसानों को किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी। किसान मिल में साफ सुथरा ताजा गन्ना लेकर आएं। वहीं बुग्गी काटा नंबर 1 की पूजा मिल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस एन मिश्रा द्वारा की गयी। प्रथम भैंस बुग्गी लाने वाले किसान महेश गांव नया बांस को माला पहनाकर सम्मान स्वरूप कम्बल मिठाई का डिब्बा, लिफाफा एवं बैल के लिए गुड़ देकर सम्मानित कर फीता काट कर बुग्गी काटे की तोल प्रारम्भ कराई गयी है।

यह लोग रहे मौके पर उपस्थिति

कार्यक्रम में मुख्य कार्यकारी अधिकारी एसएन मिश्रा, सुरेन्द्र पाल सिंह, राजीव दादू, शेखर सहसपुरा, धनवीर शास्त्री, जतिन, समरपाल सिंह, किरनपाल सिंह खेडा, विरेन्द्र सिंह, महेन्द्र सिंह, संजय सिंह, हाजी इलियास, नरेन्द्र त्यागी आदि उपस्थित रहे। गन्ना समिति सचिव राकेश पटेल एवं ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक अशोक कुमार विभाग की ओर से तथा मिल के समस्त कर्मचारी एवं अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News