Hapur News: कार्तिक पूर्णिमा मेला स्थल का डीएम ने किया निरीक्षण, सकुशल सम्पन्न कराने हेतु हर व्यवस्था का दे ध्यान

Hapur News: जिलाधिकारी के निरिक्षण के दौरान पीडब्लूडी, नगर पालिका सहित अन्य अधिकारियों को निर्देर्शित करते हुए कहा कि मेला होने वाली सम्पूर्ण जगह साफ, समतल सहित अन्य स्वच्छ एवं सुन्दर होनी चाहिए।

Report :  Avnish Pal
Update:2024-10-05 17:01 IST

Hardoi News (Photo- Newstrack)

Hapur News: उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ की गढ़मुक्तेश्वर तीर्थ नगरी के खादर में लगने वाले कार्तिक पूर्णिमा मेले को लेकर जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा के नेतृत्व में प्रशासन द्वारा तैयारी शुरू कर दी गयी है, जिसके दृष्टिगत गढ़ गंगा कच्चा घाट क्षेत्र का जिलाधिकारी द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया।

सबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश

जिलाधिकारी के निरिक्षण के दौरान पीडब्लूडी, नगर पालिका सहित अन्य अधिकारियों को निर्देर्शित करते हुए कहा कि मेला होने वाली सम्पूर्ण जगह साफ, समतल सहित अन्य स्वच्छ एवं सुन्दर होनी चाहिए। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि समयान्तराल में विद्युत एवं प्रकाश व्यवस्था पूर्ण रूप से सही होनी चाहिए, मेले के दौरान कहीं भी अंधेरा नहीं होना चाहिए। विद्युत तार कहीं से भी कटे छिले खुले हुए नहीं होने चाहिए। विद्युत विभाग विद्युत से सम्बंधित हर प्रकार के सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम रखे।

उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था की पूर्ण प्लानिंग करते हुए तैयारियां रखें, जाम एवं भगदड़ जैसी समस्याये ना होने पाएं। इसके साथ ही उन्होने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि मेले में स्वास्थ्य कैम्प में इमरजेंसी स्वास्थ्य व्यवस्था की पूर्ण व्यवस्था रखें, एम्बुलेंस पूर्ण साधन से परिपूर्ण होनी चाहिए। इसके साथ स्वास्थ्य से सम्बंधित हर प्रकार की सुविधाएं मौके पर होनी चाहिए। उन्होने नगर पालिका अधिकारी को निर्देशित किया कि मेले के दौरान पानी एवं शौचालय जो कि बेहद महत्वपूर्ण जरूरत है, पूर्ण व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने समस्त व्यवस्थाओं को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिये।

यह लोग रहे मौजूद

निरीक्षण के दौरान गढ़ विधायक हरेंद्र तेवतिया, जिला पंचायत अध्यक्षा रेखा नागर ,भाजपा जिला अध्यक्ष नरेश तोमर,गढ़ एसडीएम साक्षी शर्मा, अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत आरती मिश्रा सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News