Hapur News: टूटा पोल, 15 सौ घरों की घंटों गुल रही बिजली

Hapur News: शहर में पावर स्ट्रक्चर काफी जर्जर है। ऐसे में आए दिन विद्युत पोल आड़े-तिरछे होने की शिकायत आती रहती हैं।

Report :  Avnish Pal
Update:2024-10-23 11:04 IST

टूटा पोल,15 सौ घरों की घंटों गुल रही बिजली   (PHOTO: SOCIAL MEDIA )

Hapur News:  उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के नगर क्षेत्र में देर रात दो विद्युत पोल टूटकर गिर गए और तारों के खिंचाव से दो अन्य पोल तीन तिरछे हो गए। विद्युत सप्लाई आते हुए पोल गिरने से मोहल्ले में हड़कंप मच गया। इस दौरान करीब पांच मिनट तक जोरदार स्पार्क के साथ धमाके होते रहे। इससे शहर में पांच कालोनियों के करीब 15 सौ घरों में अंधेरा छा गया। मोहल्ले निवासियों ने विभागीय लापरवाही पर आक्रोश जताते हुए विद्युत आपूर्ति बहाल कराए जाने की मांग अधिशासी अभियंता से की है। पावर कारपोरेशन के अधिकारियों ने खंभों को हटवाने का काम शुरू कर दिया है।

पांच मोहल्ले रहे अंधेरे में

आपको बता दें कि शहर में पावर स्ट्रक्चर काफी जर्जर है। ऐसे में आए दिन विद्युत पोल आड़े-तिरछे होने की शिकायत आती रहती हैं। मुख्य बाजार में लोहे के टूटे पोल के सहारे आपूर्ति हो रही है। समस्या काफी दिनों से बनी है। आबादी व घरों के बीच से तार दौड़ाया गया है। बाजार होने के कारण भीड़ लगी रहती है। हर समय दुर्घटना के आसार बने रहते हैं। नागरिकों की ओर से बार-बार आवाज उठाई गई, पर तार और पोल कों बदलने की दिशा में जिम्मेदारों ने चुप्पी साधे रखी है। उसके बावजूद कारपोरेशन अफसर गंभीर नहीं है। ऐसे ही जर्जर विद्युत पोल के चलते शहर में मंगलवार रात बड़ा हादसा होते-होते बच गया।

देर रात नगर के रेवती कुंज में एक के बाद एक करके दो विद्युत पोल टूटकर जमीन पर गिर गए। वहीं तारों के खिंचाव के चलते तीन अन्य झुककर आसपास के मकानों पर टिक गए। सप्लाई के दौरान विद्युत पोल गिरने से स्पार्क होने के साथ जोरदार धमाके होने लगे। जोरदार धमाकों के साथ ही क्षेत्र में अंधेरा छा गया। इस दौरान बड़ा हादसा होने से बाल-बाल टल गया। विद्युत पोल गिरने से रेवती कुंज की ओर जाने वाला रास्ता बंद हो गया है। शहर में रेवती कुंज, रेलवे रोड, शिवपुरी, रेलवे रोड कालोनी और पटेलनगर की सप्लाई ठप हो गई। इस क्षेत्र के करीब 15 सौ मकान अंधेरे में डूब गए हैं।

जल्द की जाएगी विधुत सप्लाई

इस सबंध में एसडीओ विजय कीर्ति ने बताया कि बहुत सारे बंदर खंभे पर चढ़ गए थे जिसके कारण पोल टूटकर गिर गए हैं। बिजली सप्लाई सुचारू करने का प्रयास किया जा रहा है। वही नगर में जहां-जहां जर्जर विद्युत तार, पोल अथवा लाइन विस्तार का कार्य होगा, सभी कराए जाएंगे। इस क्षेत्र में भी जहां जर्जर पोल व तार हैं, इसी योजना में बदले जाएंगे।

Tags:    

Similar News