Hapur News: खुले नाले में तीन साल के मासूम के गिरने से मौत, परिजनों नें नगरपालिका पर लगाया लापरवाही का आरोप

Hapur News: पालिका के कर्मचारियों ने नाले की सफाई के बाद उसे खुला छोड़ दिया था, जिससे बच्चे की मौत हो गई।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को शांत कराया।;

Report :  Avnish Pal
Update:2025-02-08 20:25 IST

Hapur News

Hapur News: उत्तर प्रदेश के पिलखुवा कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला रमपुरा नगर में शनिवार दोपहर को खेलने के दौरान नाले में गिरने से तीन वर्षीय मासूम की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने बच्चे को नाले से बाहर निकाला। जिसके बाद उसे उपचार के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों से उसे मृत घोषित कर दिया। नाले में गिरकर बच्चे की मौत होने से स्थानीय लोगों में नगर पालिका के खिलाफ रोष है। गुस्साए परिजनों ने नगर पालिका के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए सड़क पर जाम लगा दिया।लोगों का कहना है कि पालिका के कर्मचारियों ने नाले की सफाई के बाद उसे खुला छोड़ दिया था, जिससे बच्चे की मौत हो गई।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को शांत कराया। 

यह था पूरा प्रकरण

जानकारी के अनुसार मोहल्ला रामपुरा निवासी काशू 3 वर्षीय पुत्र अनुज घर के बाहर खेलने के लिए निकला था।इस दौरान वह घर से थोड़ी दूर नाले के पास पहुंच गया और खेलते-खेलते काशू अचानक नाले में गिर गया। बच्चे को नाले में गिरते वक्त किसी ने नहीं देखा। जब काफी देर तक नहीं दिखा तो परिवार के लोगों ने उसे ढूंढना शुरू किया। शाम के समय मासूम का शव नाले में तैरता हुआ दिखाई दिया। इसके बाद कुछ लोगों ने नाले में उतरकर बच्चे को बाहर निकाला और उसे तुरंत निकट के एक हॉस्पिटल में ले गए। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।मासूम की मौत के बाद परिजनों का रों रों कर बुरा हाल हो गया। गुस्साए परिजनों सहित मोहल्ले के लोंगो नें नगर पालिका के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए सड़क पर जाम लगा दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गुस्साए परिजनों को शांत कराया।

लापरवाही से गई मासूम की जान

बच्चे की मौत से स्थानीय लोगों में नगर पालिका को लेकर भारी रोष है। लोगों का आरोप है कि नगर पालिका के कर्मचारी नालों की सफाई के बाद उन्हें समय रहते ढकते नहीं हैं, जिसके चलते ऐसे हादसे होते हैं। अगर पालिकाकर्मियों ने इस नाले को ढक दिया होता तो बच्चे की जान बच जाती। 

तहरीर मिलने पर होगी कार्यवाही

इस सबंध में पिलखुवा सर्किल सीओ अनीता चौहान का कहना है कि इस मामले में शनिवार की देर शाम तक पीड़ित परिवार की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई। तहरीर मिलने पर मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News