Hapur News: सोशल प्लेटफार्म पर दोस्ती कर देते थे महंगे गिफ्ट का झांसा, नाइजीरियन सहित चार पर आरोपी गिरफ्तार
Hapur News: गिरफ्तार आरोपी फेसबुक, इस्टाग्राम, व्हाट्सएप समेत अन्य सोशल साइड पर फर्जी प्रोफ़ाइल या फेक आईडी बनाकर युवक- युवतियों के पास फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते थे।
Hapur News: अगर आपको फेसबुक, इस्टाग्राम पर विदेशी नागरिक से दोस्ती करना पसंद है तो आप ये खबर जरूर पढ़िए। क्योंकि आप भी साइबर ठगी और ब्लैकमेलिंग के शिकार हो सकते हैं। फेसबुक, इस्टाग्राम पर दोस्ती करने वाले ये शातिर ठग शुरुआत में इमोशनल और फिर आपसे पर्सनल बातें करते है। इसके बाद जब आप उसे अपना अच्छा दोस्त मानने लगते हैं तब महंगे गिफ्ट या पार्सल या करोड़ों रुपये का गोल्ड भेजने का झांसा देकर ठगी करते है।
आरोपियों को यहां सें किया गिरफ्तार
ऐसे ही एक गैंग को थाना साइबर क्राइम पुलिस नें नाइजीरियाई युवक सहित चार आरोपियों को पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के छिजारसी टोल प्लाजा के पास सें गिरफ्तार किया है।ये शातिर ठग घटना को अंजाम देने के लिए आरोपी खुद को विदेश का नागरिक बताकर भारतीय युवक - युवतियों सें दोस्ती करते थे।
पकड़े गए गैंग के ये सदस्य
गिरफ्तार आरोपी नाइजीरिया के ईडो स्टेट का गोगविन है। जो वर्तमान में दिल्ली के थाना तिलकनगर क्षेत्र के न्यू महावीर नगर के एल- टू ब्लॉक में रह रहा था। वही अन्य ठग जिला बरेली के थाना फतेहगंज पश्चिम के गांव धतिया का अफसार खान, फरमान मोहम्मद और समीर हुसैन है। पुलिस नें गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। एसपी अभिषेक वर्मा नें गिरफ्तार करने वाली थाना साइबर क्राइम पुलिस टीम को दस हजार रूपये का नकद इनाम दिया है।
खुलासा करते हुए क्या बोले एसपी
एसपी अभिषेक वर्मा नें खुलासा करते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी फेसबुक, इस्टाग्राम, व्हाट्सएप समेत अन्य सोशल साइड पर फर्जी प्रोफ़ाइल या फेक आईडी बनाकर युवक- युवतियों के पास फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते थे। फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार करने के बाद आरोपी इन्ही प्लेटफार्म के जरिए लोगों सें मैसेज सें बात करते है। लोगों सें दोस्ती कर वह उन्हें भारत घूमने या उनसे मिलने आने की बात कहकर झांसे में लेते है। फिर व्हाट्सएप कॉल कर लोगों को बताते थे, कि वह दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंच गए है। वह उनके लिए यूएस डॉलर, आईफोन या अन्य कीमती सामान लेकर आए है। हवाई अड्डे पर उसे कस्टम विभाग के अधिकारियों नें पकड़ लिया है। इसके बाद आरोपी लोगों सें मदद की गुहार लगाते है। कुछ देर बाद नए नंबर के काल कर पीड़ित लोगों को आरोपी कस्टम का अधिकारी बताते थे। आरोपी व महंगे गिफ्ट छोड़ने की एवज में लोगों सें दस प्रतिशत फीस देने के लिए कहा जाता है। झांसे में आकर लोग उनके बैंक खातों में रूपये डाल देते है। और ठगी के शिकार बन जाते है। गिरोह के सदस्यों नें दिल्ली के थाना इज्जतनगर व सरिता विहार क्षेत्र में ऐसे ही दो लोगों को ठगी का शिकार बनाया था। दोनों मामलों में रिपोर्ट भी दर्ज की गईं थी। इन ठगो की तलाश दिल्ली पुलिस को भी काफ़ी समय सें थी। मगर इन शातिरो को थाना साइबर क्राइम पुलिस नें दबोच लिया।
हाईप्रोफ़ाइल अधिकारी के फोटो लगाकर करते थे ठगी
एसपी नें बताया कि गिरफ्तार आरोपी अफसार खान, फरमान मोहम्मद, समीर हुसैन फर्जी आधार कार्ड तैयार करवाते है तीनों शातिर ठग फर्जी आधार कार्ड के जरिए बेंको में खाता खुलवा लेते है। इसके बाद विभिन्न सामानों के फर्जी बिल तैयार करते है।वही गोगविन पुलिस, प्रशासन सहित अन्य विभागो के उच्च अधिकारियों के व्हाट्सएप प्रोफाइल पर फोटो लगाकर उनके निचले तबके के अधिकारियों को मैसेज कर रुपयों की मांग करता था। यह रूपये किसी सामान को खरीदने बिल भुगतान करने या किसी अन्य काम के नाम पर मांगे जाते थे।
ठगो सें यह सामान बरामद
गिरफ्तार आरोपियों सें पुलिस नें पांच मोबाइल फोन, अलग - अलग बेंको की नौ पासबुक, 930 रूपये व फर्जी रसीदे बरामद हुई है। पुलिस नें चारों शातिर ठगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया है. जहाँ सें उन्हें जेल भेज दिया गया।