Hapur News: कार्तिक पूर्णिमा मेला स्थल पर आधी अधूरी तैयारी देख भड़की SDM,जल्द कार्य पूरा करने की दी चेतावनी

Hapur News: प्रसिद्ध कार्तिक पूर्णिमा मेले की तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही हैं। समय-समय पर अधिकारी मेला स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। इसी बीच गढ़ सर्किल की एसडीएम साक्षी शर्मा ने तहसीलदार व अन्य अधिकारियों के साथ मेला स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया।

Report :  Avnish Pal
Update:2024-11-04 14:28 IST

Kartik Purnima (newstrack)

Hapur News : यूपी के हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर एसडीएम ने मेला स्थल पर पहुंचकर मेले की तैयारियों का जायजा लिया। मेले में चल रहे काम की धीमी गति को देखते हुए उन्होंने ठेकेदारों को जल्द से जल्द काम पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही काम में लापरवाही बरतने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी।

कार्तिक पूर्णिमा की चल रही जोरों पर तैयारी

प्रसिद्ध कार्तिक पूर्णिमा मेले की तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही हैं। समय-समय पर अधिकारी मेला स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। इसी बीच गढ़ सर्किल की एसडीएम साक्षी शर्मा ने तहसीलदार व अन्य अधिकारियों के साथ मेला स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया। यहां उन्होंने मुख्य मार्ग के साथ विभिन्न सेक्टरों का पैदल निरीक्षण किया। स्ट्रीट लाइट व्यवस्था व पुल का अधूरा निर्माण देख उन्होंने ठेकेदार को समय से कार्य पूरा करने की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि तीन दिन बाद मेला शुरू हो जाएगा, लेकिन स्ट्रीट लाइट व्यवस्था अभी अधूरी है। जिसको लेकर संबंधित ठेकेदार को समय से तैयारियां पूरी करने का नोटिस दिया गया है। उन्होंने मेला स्थल पर बनी पुलिस लाइन का भी जायजा लिया। उन्होंने कहा कि मेरठ सेक्टर के अलावा अन्य घाटों का कार्य धीमी गति से चल रहा है। जिसको लेकर संबंधित ठेकेदार को चेतावनी देकर जल्द से जल्द सभी घाट तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।

जल्द से जल्द कार्य पूरा करने के निर्देश

इस सबंध में एसडीएम साक्षी शर्मा नें कहा कि अगर किसी भी विभाग द्वारा मेले में तैयारी कों लेकर लापरवाही बरती गईं तो सबंधित कर्मचारियों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। वही मेला स्थल पर सभी व्यवस्थाओ कों समय से पूरा करने के लिए कहा गया है। जिससे बाहर से आने वाली श्रद्धालुओं को किसी भी दिक्कत का सामना ना करना पड़े।उन्होंने संबंधित अधिकारीयों को बिंदुवार नोटिस जारी किया है।इस दौरान उन्होंने मेले की तैयारियों को समय से पूरा करने के आदेश दिए। जबकि मेला क्षेत्र में शराब ओर मादक पदार्थ के सेवन पर पूर्ण रूप से रोक लगाए जाने के आदेश दिए। जबकि मेले के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही मिलने पर कार्रवाई करने की बात कहीं।

Tags:    

Similar News