Hapur News : डीएम ने लगाई बिना अनुमति मुख्यालय छोड़ने पर रोक, अधिकारीयों व कर्मचारियों को सख्त आदेश

Hapur News : जिला अधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी प्रेरणा शर्मा ने अवगत कराया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल सपन्न कराये जाने हेतु जनपद में आदर्श आचार संहिता लागू है। निर्वाचन प्रकिया संपन्न होने तक जनपद के सभी अधिकारी व कर्मचारी मुख्यालय में ही रहेंगे। बिना अनुमति मुख्यालय छोड़ा तो कार्रवाई तय है। डीएम ने बैठक में निर्देश जारी किए।

Report :  Avnish Pal
Update: 2024-05-22 16:15 GMT

Hapur News : जिला अधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी प्रेरणा शर्मा ने अवगत कराया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल सपन्न कराये जाने हेतु जनपद में आदर्श आचार संहिता लागू है। निर्वाचन प्रकिया संपन्न होने तक जनपद के सभी अधिकारी व कर्मचारी मुख्यालय में ही रहेंगे। बिना अनुमति मुख्यालय छोड़ा तो कार्रवाई तय है। डीएम ने बैठक में निर्देश जारी किए।

जनपद में राज्य सरकार के अधीन कार्यरत सभी अधिकारियों को डीएम प्रेरणा शर्मा ने निर्देश दिए कि निर्वाचन प्रकिया संपन्न होने तक कोई भी अधिकारी लिखित अनुमति के बिना मुख्यालय से बाहर नहीं जाएंगे। साथ ही कोई भी अधिकारी अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को कोई अवकाश स्वीकृत नहीं करेंगे।विशेष परिस्थितियों में लिखित अनुमति प्राप्त करने के बाद ही संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मुख्यालय छोड़ सकेंगे। डीएम ने उक्त आदेशों का कड़ाई से पालन किए जाने व आदेश के अनुपालन में कोई भी लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारी के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

सभी अधिकारी व कर्मचारी को लेकर निर्देश

डीएम प्रेरणा शर्मा ने बताया की आगामी चार जून 2024 को कार्यक्रम मतगणना कार्यक्रम प्रस्तावित है। अत: कोई भी जनपद स्तरीय अधिकारी बिना अनुमति के ना तो अवकाश पर जाएंगे और ना ही मुख्यालय छोड़गे। उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए खा कि यदि कोई भी कार्यालय अध्यक्ष बिना पूर्व अनुमति के अवकाश पर जाते है। या मुख्यालय छोड़ते है। तो सबंधित के विरुद्ध प्रतिकूल कार्रवाई सज्ञान मे लाई जाएगी।

Tags:    

Similar News