Hapur News: सड़क दुर्घटना में एमबीबीएस के छात्र की मौत, पुलिस नें परिजनों को दी सूचना
Hapur News: दिल्ली - लख़नऊ नेशनल हाइवे 9 पर स्थित अनवरपुर पैट्रोल पंप के पास सर्विस रोड पर देर एक स्कूटी और बाईक की भिंडत हो गई।
Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ की पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली -लख़नऊ नेशनल हाइवे 9 पर स्थित अनवरपुर पेट्रोल पंप के पास देर रात बाईक और स्कूटी की जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें दोनों वाहनों पर सवार पांच लोग गंभीर रूप सें घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहाँ उपचार के दौरान एमबीबीएस के छात्र की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस नें मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
यह था पूरा प्रकरण
जानकारी के अनुसार, दिल्ली - लख़नऊ नेशनल हाइवे 9 पर स्थित अनवरपुर पैट्रोल पंप के पास सर्विस रोड पर देर एक स्कूटी और बाईक की भिंडत हो गई। जिसमें स्कूटी पर सवार पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में स्थित सरस्वती मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाले हरियाणा जिद के रहने वाले एमबीबीएस के छात्र हर्ष,जनपद गाजियाबाद के राजेंद्र नगर के रहने वाले आयुष, दिल्ली के अम्बेडकर पैलेस के हर्षवर्धन रावत और बाईक पर सवार जनपद मेरठ के गांव अतराडा के निवासी ममनून व अब्दुल गंभीर रूप सें घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस नें सभी घायलों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया था। जिसमें उपचार के दौरान एमबीबीएस के छात्र हर्ष की मौत हो गई। पुलिस नें मृतक के परिजनों को सूचना भेज दी है।
क्या बोले पुलिस के जिम्मेदार
इस सबंध में पिलखुवा सर्किल सीओ अनीता चौहान का कहना है। स्कूटी और बाईक सवार घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया गया है। मृतक और घायलों के परिजनों को सूचना भेज दी गई है। पुलिस नें फिलहाल मृतक छात्र के शव को मोर्चेरी भेज दिया है। परिजनों के आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।