Hapur News : तीन दोस्तों के बीच एक मोबाइल ने करा दी दोस्त की हत्या, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
Hapur News : यूपी के जनपद हापुड़ में खेत में मिले शव के मामले में खुलासा हुआ है। पुलिस ने इस हत्या में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।;
Hapur News : यूपी के जनपद हापुड़ में खेत में मिले शव के मामले में खुलासा हुआ है। पुलिस ने इस हत्या में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने हत्यारों की निशानदेही पर आलाकत्ल डंडे के टुकड़े व मृतक का मोबाइल फोन, चप्पल बरामद किया है।
मृतक की मां तहरीर पर हुआ था मुकदमा दर्ज
मृतक की मां नूरजहां ने मुकदमा दर्ज करते हुए बताया था कि उनका बेटा साहिल मजदूरी का कार्य करता था। शनिवार की सुबह साहिल गांव के दानिश व चिराग के साथ मध्य गंगनहर के पास खेलने गए थे। देर शाम तक साहिल घर नहीं लौटा तो उन्होंने दानिश से पूछताछ की थीं। लेकिन उसने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। जिसके बाद वह चिराग के घर पहुंची, लेकिन वह भी घर सें गायब था। उसने पुलिस को सूचना दी।
पूछताछ में हत्या आरोपी ने उंगला राज
हत्या में शामिल आरोपी चिराग ने पूछताछ में कहा कि साहिल ने उससे एक मोबाइल फोन खरीदा था। जिसके रुपए उसने नहीं दिए थे। मृतक से फोन के रुपयों को लेकर तगादा किया गया था। मृतक न तो फोन दे रहा था न ही उसके रूपये दे रहा था। जिसके बाद शनिवार की शाम को वह शाहिल व दानिश को बुलाकर ठेके सें शराब खरीदी। फिर गांव वैठ और बक्सर में जंगल स्थित नहर पटरी पर तीनों नें एक साथ शराब पी। बातों बातों में उसने मृतक साहिल सें अपना मोबाइल फोन वापस मांगा। इस पर साहिल नें गाली गलौच कर दी। इस बात सें गुस्से में आकर पास में पड़े डंडे सें साहिल के सिर पर वार कर दिया। फिर उसने साहिल की लाश को ईख के खेत में फेक दिया था। जहाँ से उसका शव बरामद हुआ था। वही उसका साथी दानिश भी इस घटना में उसके साथ मौजूद रहा था।
गढ़ सर्किल सीओ ने किया खुलासा
इस सबंध में सीओ वरुण मिश्रा का कहना है कि, मृतक की मां की तहरीर पर गुम होने पर पुलिस नें अपहरण की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया था। वही पुलिस ने हत्या में शामिल आरोपी चिराग पुत्र बिजेंद्र उर्फ़ संजीव और दानिश पुत्र जाकिर निवासी ग्राम बक्सर है। दोनों हत्या आरोपियों को रजापुर नहर पुलिया सें गिरफ्तार किया है।दोनों आरोपियों सें लड़की के डंडे के टुकड़े खून रक्तरंजीत, मृतक का मोबाइल फोन, चप्पल को बरामद किया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 103(1),238,3(5) बीएनएस का सफल अनवारण करते हुए दोनों हत्या आरोपी दोस्तों को गिरफ्तार किया है।