Hapur News: ट्रेन में अचानक बिगड़ी बीटेक छात्र की तबीयत, उपचार के दौरान तोड़ा दम
Hapur News: मृतक गोरखपुर स्थित एक कॉलेज सें बीटेक सेकंड ईयर की पढ़ाई कर रहा था। मृतक के लिवर में इन्फेक्शन था।
Hapur News: गोरखपुर सें आनंद विहार जा रही चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस में सफर कर रहे एक छात्र की अचानक तबीयत खराब हो गई। गजरौला स्टेशन से ट्रेन चलने के बाद सह-यात्रियों ने इसकी जानकारी टी.टी.ई. को दी। टी.टी.ई. ने तुरंत कंट्रोल पर संदेश दिया। ट्रेन का अगला स्टॉपेज हापुड़ स्टेशन था। ट्रेन के हापुड़ स्टेशन पहुंचने के बाद जब बीमार छात्र यात्री की जांच की गई तो डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जीआपी नें मृतक छात्र के परिजनों को मामले सें अवगत करा दिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चेरी भेज दिया गया है।
पुलिस की जुबानी, मृतक की कहानी
जानकारी के अनुसार, मृतक प्रसन्न राय पुत्र सुभाष यादव निवासी झुमरी तलैया झारखंड का रहने वाला है। मृतक गोरखपुर स्थित एक कॉलेज सें बीटेक सेकंड ईयर की पढ़ाई कर रहा था।मृतक के लिवर में इन्फेक्शन था। जिसके उपचार के लिए वह इलाज कराने के लिए गुरग्राम में अपनी मौसी के बेटे के पास जा रहा था। लेकिन देर रात ट्रेन में सफर करने के दौरान अचानक उसकी तबियत बिगड गई और वह बेहोश हो गया। जिसकी जानकारी आसपास में बैठे यात्रियों नें टी.टी.ई. को दी।टी.टी.ई. ने तुरंत कंट्रोल पर संदेश दिया। ट्रेन का अगला स्टॉपेज हापुड़ स्टेशन था। ट्रेन के हापुड़ स्टेशन पहुंचने के बाद जब बीमार छात्र यात्री को ट्रेन सें उतारकर उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया।छात्र की जांच की गई तो डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।पुलिस नें मृतक के पास मिलें दस्तावेजों के माध्यम सें सूचना परिजनों को भेज शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चेरी हाउस भेज दिया है।
क्या बोले जीआरपी चौकी प्रभारी
इस सबंध में हापुड़ जीआरपी चौकी प्रभारी सचिन कुमार नें बताया कि, ट्रेन में छात्र के बेहोश होने की सूचना प्राप्त हुई थीं। तत्काल सूचना पर कार्यवाही करते हुए बेहोश छात्र को एम्बुलेंस की मदद सें अस्पताल भेजा गया था। जहाँ 22 वर्षीय छात्र की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस नें मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।