Hapur News: न्याय मांगने पर महिला कों दारोगा नें दिया धक्का, बेहोश हुई पीड़िता, SP नें दिए जाँच के आदेश
Hapur News: दारोगा नें महिला कों धक्का मारकर जमीन पर गिरा दिया था। इस कारण महिला थाने में ही बेहोश हो गई।;
Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ में एक तरफ सरकार नए कानून लागू कर पीड़ितों कों न्याय व सुरक्षा का भरोसा दिला रही है। वही, जनपद में खाकी वर्दी वालों की हठधर्मिता और मनमानी चरम पर है। छेड़छाड़ व मारपीट के मामले में दारोगा नें पीड़ित महिला कों थाने बुलाया था। जहाँ उसपर आरोपी पक्ष सें फैसला करने पर दबाव बनाया गया। ऐसा न करने पर दारोगा नें महिला कों धक्का मारकर जमीन पर गिरा दिया। इस कारण महिला थाने में ही बेहोश हो गई। मामले में पीड़ित पक्ष के लोगों ने एसपी से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।
पीड़िता नें एसपी सें की शिकायत
एसपी कों दिए शिकायती पत्र में सिम्भावली थाना क्षेत्र के गांव महिला नें बताया कि, एक जुलाई की सुबह करीब 11बजे वह जंगल सें पशुओं के लिए चारा लेकर घर लौट रही थी। जंगल में पीड़िता कों अकेला पाकर गांव के एक युवक नें उसके साथ छेड़छाड़ कर दी। जब इसका विरोध किया तो आरोपी नें उसके साथ मारपीट कर दी। किसी तरह वहाँ सें जान बचाकर पीड़िता घर पहुंची। घटना की जानकारी परिजनों कों सुनाई। जिसके बाद पीड़िता का पुत्र आरोपी के घर शिकायत करने पहुंचा था। जहाँ आरोपी व उसके पिता नें पीड़िता के पुत्र कों भी बेरहमी सें पीटा। मामले में पीड़िता नें थाने में तहरीर दी थी। जिसके बाद दारोगा नें पीड़िता कों थाने बुलाया था। वह परिजनों के साथ थाने पहुंची थी। दारोगा नें आरोपी पक्ष पर कार्यवाही करने के बजाए पीड़िता पर फैसले का दबाव बनाया। मना करने पर दारोगा नें अपशब्दों का प्रयोग कर गाली गलौच शुरू कर दी। इस बीच दारोगा नें धक्का देकर महिला कों जमीन पर गिरा दिया।जिसके कारण वह बेहोश हो गईं थी।
एसपी नें जाँच के दिए निर्देश
एसपी अभिषेक वर्मा नें जानकारी देते हुए बताया कि, पीड़िता की तहरीर पर आधिकारिक स्तर सें जाँच कराई जाएगी। मामले की सत्यता के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। दारोगा पर लगाए गए आरोपों की भी जाँच कराई जा रही है। जाँच के बाद वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।