Hapur Road Accident: श्रद्धालुओं से भरी बस हाइवे पर ट्रक से टकराई, 19 घायल, पांच की हालत गंभीर

Hapur Road Accident: सूचना मिलने पर हाफिजपुर पुलिस थाना प्रभारी विजय गुप्ता पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जहां पुलिस ने घायलों को बस से बाहर निकाला। थाना प्रभारी ने घायलों को एंबुलेंस और अपने वाहन से अस्पताल भिजवाया।

Report :  Avnish Pal
Update:2024-03-04 11:19 IST

Hapur Road Accident (Newstrack)

Hapur Road Accident: हापुड़ जनपद में मेरठ- बुलंदशहर हाईवे पर गांव अकड़ौली के पास श्रद्धालुओ से भरी एक बस ट्रक से टकरा गई। इसके बाद बस में सवार यात्रियों के बीच चीख पुकार मच गई। हादसे में 19 लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने स्वयं मोर्चा संभालते हुए घायल श्रद्धालुओं को बाहर निकाला और सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है, वहीं पांच घायलों की हालत गंभीर होने पर मेरठ के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

बस व ट्रक की इस तरह हुई भिड़ंत

जानकारी के अनुसार सोमवार तड़के लगभग साढ़े तीन बजे एक बस श्रद्धालुओ भरकर बिहार से हरिद्वार जा रही थी। जैसे ही बस हापुड़ जनपद में मेरठ- बुलंदशहर हाईवे पर पहुंची तो बस गांव अकड़ोली के पास एक ट्रक से जा टकरा गई। बस के टकराते ही उसमें सवार श्रद्धालुओं में चीख पुकार मच गई। सूचना मिलने पर हाफिजपुर पुलिस थाना प्रभारी विजय गुप्ता पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जहां पुलिस ने घायलों को बस से बाहर निकाला। थाना प्रभारी ने घायलों को एंबुलेंस और अपने वाहन से अस्पताल भिजवाया। हादसे में 19 लोग घायल हो गए। जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हे मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया है।


श्रद्धालुओं को उपचार के बाद किया रवाना

हाफिजपुर थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि हादसे में 19 लोग घायल हुए हैं। बस में साइड से ट्रक ने टक्कर मारी। जिसके कारण हादसा हुआ। हालांकि, अभी हादसे के सही कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं, हाइवे से दोनों वाहनों को क्रेन की मदद से हटवा दिया गया है। वहीं सभी श्रद्धालुओं की खाने पीने की व्यवस्था कर दी गई है। 

Tags:    

Similar News