Hapur News: महाकुंभ के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेन, कई स्टेशनों पर होगा ठहराव
Hapur News: कुंभ के लिए स्पेशल ट्रेन मुरादाबाद मंडल वाणिज्य प्रबंधक सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि जनवरी से कुंभ स्पेशल ट्रेनों के संचालन की कार्य योजना तैयार हो गई है।;
Hapur News: महाकुंभ 2025 के सफल आयोजन के लिए रेलवे नें बृहस्पतिवार से कुंभ स्पेशल ट्रेनों का संचालन प्रारंभ हो जाएगा।इस पवित्र आयोजन के दौरान, रेलवे का उद्देश्य लाखों श्रद्धालुओं को सुगम, सुरक्षित और कुशल यात्रा सुविधा प्रदान करना है, ताकि वे आसानी से अपने गंतव्य तक पहुंचकर इस ऐतिहासिक और आध्यात्मिक आयोजन का हिस्सा बन सकें।इसके लिए रेलवे के मुरादाबाद मंडल नें हापुड़ और गढ़मुक्तेश्वर रेलवे स्टेशन पर दो कुंभ स्पेशल ट्रेनों को ठहराव किया है। इन ट्रेनों के ठहराव मिलने से महाकुंभ में जाने वाले जनपद के श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी।
इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेनें
कुंभ के लिए स्पेशल ट्रेन मुरादाबाद मंडल वाणिज्य प्रबंधक सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि जनवरी से कुंभ स्पेशल ट्रेनों के संचालन की कार्य योजना तैयार हो गई है। रेल मुख्यालय ने इन ट्रेनों के दिन व शेड्यूल जारी कर दिया। अमृतसर से 9 जनवरी से 19 फरवरी तक फाफामऊ के लिए स्पेशल ट्रेन रवाना होगी। सहारनपुर से मेरठ के रास्ते हापुड़, गढ़, गजरौला, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली व शाहजहांपुर होकर ट्रेन चलेगी।
ट्रेनों के ठहराव का रहेगा यह समय
अमृतसर से चलकर फाफामऊ जंक्शन जाने वाली 04662 कुंभ स्पेशल ट्रेन बृहस्पतिवार सुबह 5:05 बजे हापुड़ रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। स्टेशन पर ट्रेन को पांच मिनट का ठहराव मिलेगा और 5:10 बजे रवाना हो जाएगी। इसके बाद गढ़मुक्तेश्वर रेलवे स्टेशन पर सुबह 5:33 बजे पहुंचेगी और दो मिनट ठहराव के बाद गंतव्य को रवाना होगी। इसके बाद स्पेशल ट्रेन 19 जनवरी और छह फरवरी को संचालित होगी। वहीं वापसी में 04661 स्पेशल ट्रेन सुबह 6:30 बजे 11, 21 जनवरी और आठ फरवरी को फाफामऊ जंक्शन से चलेगी।उधर दिल्ली से चलकर फाफामऊ जंक्शन को जाने वाली 04966 कुंभ स्पेशल ट्रेन शुक्रवार सुबह 1:15 बजे हापुड़ रेलवे स्टेशन पहुंचेगी और पांच मिनट ठहराव के बाद गढ़मुक्तेश्वर के लिए रवाना होगी। वहीं सुबह 1:45 बजे गढ़मुक्तेश्वर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी और दो मिनट ठहराव के बाद अमरोहा के लिए रवाना हो जाएगी। इसके बाद ट्रेन का संचालन 18, 22, 31 जनवरी और आठ, 16, 27 फरवरी को होगा। वहीं फाफामऊ से 04065 ट्रेन का संचालन रात्रि 11:30 बजे से 11, 19, 23 जनवरी और एक, नौ, 17 और 28 फरवरी को संचालित होगी।