Hapur: गाड़ी हटाने को लेकर जमकर चले लाठी-डंडे, एक की हालत गंभीर, मुकदमा दर्ज

Hapur: नगर कोतवाली क्षेत्र के गांव हैदरपुर में गाड़ी निकालने को लेकर दो पड़ोसी आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया।;

Report :  Avnish Pal
Update:2024-10-22 15:40 IST

गाड़ी हटाने को लेकर जमकर चले लाठी-डंडे (न्यूजट्रैक)

Hapur News: उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ की नगर कोतवाली क्षेत्र के गांव हैदरपुर में गाड़ी निकालने को लेकर दो पड़ोसी आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। इसमें एक व्यक्ति को गंभीर चोटें आई हैं, जिसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों को तलाश में जुट गईं हैं।

पीड़ित के भाई ने दी आरोपियों के खिलाफ तहरीर

पीड़ित ग्राम हैदरपुर नगौला निवासी ब्रजभूषण ने नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि,उसके भाई की शिफ्ट गाड़ी और पड़ोस के ही सरताज का टैंपू घेर में खडे थे। शिफ्ट गाड़ी को निकालने को लेकर उसके भाई आदेश सैनी ने सरताज से कहा तो विवाद हो बढ़ गया। आरोप हैं कि सरताज ने लाठी डंडे से उसके भाई पर हमला कर दिया। मारपीट के साथ ही गाली गलौच और ईंट से वार किया। यहीं नहीं जाते-जाते आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी हैं। घायल को परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया हैं। जहाँ उसका उपचार किया जा रहा हैं।

मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में जुटी पुलिस

इस सबंध में नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनिष प्रताप सिंह नें बताया कि पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी हैं। आरोपियों के खिलाफ बीएनएस 115(2), 351(2), 352 संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया हैं। जाँच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। वहीं आदेश सैनी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर उसका उपचार चल रहा है।

Tags:    

Similar News