Hapur News: हापुड़ में जुमे की नमाज को लेकर पुलिस अलर्ट, ड्रोन सें की जा रही निगरानी

Hapur News: इस सबंध में एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह का कहना हैं कि, आज जुमे की नमाज अदा की जाएगी। शहर का माहौल ना बिगड़े इसके लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मिश्रित आबादी वाले क्षेत्र में पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई हैं।;

Report :  Avnish Pal
Update:2024-11-29 12:29 IST

हापुड़ में जुमे की नमाज को लेकर पुलिस अलर्ट,ड्रोन सें की जा रही निगरानी (newstrack)

Hapur news: यूपी के जनपद संभल जिले में शाही जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान हुई हिंसा के बाद आज पहले जुमे (शुक्रवार) की नमाज अदा की जाएगी । इसके चलते हापुड़ पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्‍तैदी नजर बनाए हुए हैं । पुलिस द्वारा क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाल लोगों सें शांति बनाए रखने की अपील की जा रही हैं।वही पूरे इलाके में पुलिस का भारी बल जगह जगह पर तैनात किया गया हैं।पुलिस की ओर से बुलंदशहर रोड पर स्थित मिश्रित आबादी वाले क्षेत्र में ड्रोन कैमरा के जरिये भी लगातार निगरानी की जा रही है।

क्‍या है पूरा मामला?

19 नवंबर को सिविल जज (सीनियर डिवीजन) कोर्ट में मस्जिद के हरिहर मंदिर होने का दावा किया गया था। कोर्ट ने उसी दिन सर्वे का आदेश दिया और वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश राघव को एडवोकेट कमिश्नर नियुक्त किया था। उसी दिन शाम को मस्जिद में वीडियोग्राफी कराई गई थी। इसके बाद एडवोकेट कमिश्नर ने रविवार को दूसरे चरण की वीडियोग्राफी कराई। इसी दौरान बवाल हो गया था। इसमें पथराव और फायरिंग में चार लोगों की मृत्यु हो गई थी। कई पुलिस व प्रशासनिक अफसरों के साथ सिपाही घायल हुए थे। घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

क्या बोले एसपी हापुड़

इस सबंध में एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह का कहना हैं कि, आज जुमे की नमाज अदा की जाएगी। शहर का माहौल ना बिगड़े इसके लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मिश्रित आबादी वाले क्षेत्र में पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई हैं। वही धार्मिक स्थलों की सुरक्षा भी पुख्ता करा दी हैं। वही ड्रोन कैमरे सें मोहल्ला मजीदपुरा, कोटला मेवातियान, आवास - विकास, पुराना बाजार, कोठी गेट सहित अन्य मिश्रित आबादी वाले क्षेत्र में जाँच की। इस दौरान देखा गया कि लोगों के घरों पर आपत्तिजनक वस्तु आदि तो जमा नहीं किए हैं।सोशल मिडिया पर किसी भी धार्मिक आपत्तिजनक पोस्ट और वायरल करने वालों को पर टीमों द्वारा निगरानी की जा रही हैं।

Tags:    

Similar News