Hapur News: मुकदमों में वांछित दो महिला सहित छह बदमाशों पर इनाम घोषित, तलाश में जुटी पुलिस

Hapur Crime News: हापुड़ की पुलिस नें अपराध पर अंकुश लगाने के लिए शातिर बदमाशो की तलाश कर उनकी धरपकड़ अभियान शुरू कर दिया है। जों बदमाश जनपद में लंबे समय सें फरार चल रहें उन बदमाशो पर पुलिस नें इनाम की घोषणा करना शुरू कर दिया है।

Report :  Avnish Pal
Update:2025-01-02 19:08 IST

Hapur Police ( Pic- Newstrack)

Hapur Crime News:-उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ की पुलिस नें अपराध पर अंकुश लगाने के लिए शातिर बदमाशो की तलाश कर उनकी धरपकड़ अभियान शुरू कर दिया है। जों बदमाश जनपद में लंबे समय सें फरार चल रहें उन बदमाशो पर पुलिस नें इनाम की घोषणा करना शुरू कर दिया है।ऐसे ही एक बदमाशो के खिलाफ एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह नें दो महिलाओं सहित छह आरोपियों पर इनाम की घोषणा की है।

पुलिस नें इन सभी पर किया इनाम घोषित

पुलिस नें जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाएं जा रहें अभियान के अंतर्गत एसपी नें नगर कोतवाली सें गेंगस्टर एक्ट में वांछित बदमाश विनय पुत्र आजाद गौतम निवासी गली नंबर 5 पंजाबी बस्ती थाना आनंद पर्वत दिल्ली पर 25,000,गुल्लु उर्फ़ शिवांश पुत्र नरेंद्र निवासी जरौठी रोड और विक्की उर्फ़ कबूतर उर्फ़ सुशांत पुत्र अनिल कुमार निवासी अनुज विहार पर थाना हापुड़ देहात सें हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में 25-25 हजार का इनाम, फराहिम् पुत्र नईम निवासी ग्राम ढक्का थाना सैद नगली जनपद अमरोहा हाल पता ओखला दिल्ली पर गौवध अधिनियम के तहत थाना सिम्भावली सें 25 हजार का इनाम और दो युवतिया सोनी पुत्री यामीन, सुमैया पुत्री यामीन निवासी ग्राम अठसैनी थाना गढ़मुक्तेश्वर के ऊपर गोवध अधिनियम के तहत 15-15 हजार का इनाम घोषित हुआ हैं।इन सभी इनामी बदमाशो की पुलिस को लंबे समय सें तलाश है। पुलिस नें आरोपियों के ठिकानों पर कई बार दबिश दी। परन्तु सभी आरोपी अपने ठिकाने बदल बदल चकमा दें रहें हैं।जनपद की पुलिस आरोपियों को दबोचने में अब तक नाकाम साबित रही है। जिसको लेकर हापुड़ के एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह नें इन सभी पर इनाम घोषित किया है।

जानकारी देने वाले का नाम पता रखा जाएगा गुप्त

इस सबंध एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि इसमें से किसी भी अपराधी के संबंध में किसी को कोई जानकारी प्राप्त होती है तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को (जिला नियंत्रण कक्ष हापुड़ 9454405126, यूपी 112 9044254829 एवं सोशल मीडिया सैल हापुड 7839869724) पर दें। सूचना देने वाले का नाम व पता गोपनीय रखा जाएगा।

Tags:    

Similar News