Hapur News: प्रेमजाल में फंसाकर छात्रा के साथ दुष्कर्म, पुलिस ने मुकदमा दर्ज की कार्रवाई

Hapur News: पुलिस ने किशोरी के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को उसके मकान से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को शनिवार की सुबह न्यायालय में पेश कर कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया है।;

Report :  Avnish Pal
Update:2024-11-09 20:34 IST

प्रेमजाल में फंसाकर छात्रा के साथ दुष्कर्म, पुलिस ने मुकदमा दर्ज की कार्रवाई: Photo- Newstrack

Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ की पिलखुवा कोतवाली पुलिस ने किशोरी के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को शुक्रवार की रात को आरोपी के मकान से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को शनिवार की सुबह न्यायालय में पेश कर कार्यवाही कर जेल भेज दिया है।

पुलिस की जुबानी, पीड़िता की कहानी

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि एक गांव निवासी महिला ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया था कि उसकी 16 वर्षीय पुत्री नगर के एक इंटर कॉलेज में 12 वीं कक्षा में पढ़ती है। मोहल्ला सद्दीकपुरा निवासी रवि ने पुत्री को प्रेम जाल में फंसा लिया था। पांच नवंबर को रवि ने पुत्री को मिलने के लिए बुलाया था। रवि पुत्री को अपने दोस्त दिनेश नगर कॉलोनी निवासी प्रशांत के यहां लेकर चला गया था।

रवि ने पुत्री के साथ जबरदस्ती कर शारीरिक संबंध बनाए थे। जिसके बाद रवि स्कूल की छुट्टी होने के बाद पुत्री को घास मंडी तिराहा पर छोड़ कर चला गया था। रवि के साथ पुत्री को भांजे रवि ने देख लिया था। भांजे ने रवि के घर आकर घटना की सारी जानकारी दी। जिसके बाद पुत्री से पूछने के बाद सारी आप बीती घटना से परिजनो को अवगत कराया। जिसको लेकर आरोपी के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की थी।

न्यायालय में पेश कर की कार्यवाही

इस सबंध पिलखुवा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रघुराज ने बताया कि पुलिस द्वारा छात्रा का मेडिकल परीक्षण कर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस द्वारा आरोपी रवि को मोहल्ला सद्दीकपुरा से उसके मकान से गिरफ्तार किया है। न्यायालय में पेश कर रवि को अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।

Tags:    

Similar News