Hapur News: नेशनल हाईवे पर ट्रक लूटने वाले गिरोह के छह सदस्य गिरफ्तार, पुलिस नें किया खुलासा

Hapur News: जनपद मुरादाबाद के थाना बिलारी के गांव थवला निवासी फिरोज आलम कैंटर ट्रक चलाकर परिवार का पालन पोषण करता है। 24 अगस्त की बीती रात दस बजे मुरादाबाद से खाली ट्रक लेकर गुरुग्राम के लिये चला था।

Report :  Avnish Pal
Update: 2024-08-26 11:33 GMT

Hapur News

Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र स्थित छिजारसी टोल प्लाजा के नेशनल हाईवे पर 25 अगस्त कों ट्रक ड्राइवर को बंधक बनाकर ट्रक लूट की वारदात की गईं थी। जिसके लिये पुलिस की टीमों का गठन किया गया था।पुलिस नें खुलासा करते हुए घटना कों अंजाम देने वाले छह लुटेरों कों गिरफ्तार किया है।सभी लूटेरे जनपद बुलंदशहर के रहने वाले है।उनके पास से लुटा गया कैंटर ट्रक और घटना में प्रयुक्त कार कों बरामद किया है।

इस तरह लुटेरों नें दिया था घटना कों अंजाम

जनपद मुरादाबाद के थाना बिलारी के गांव थवला निवासी फिरोज आलम कैंटर ट्रक चलाकर परिवार का पालन पोषण करता है। 24 अगस्त की बीती रात दस बजे मुरादाबाद से खाली ट्रक लेकर गुरुग्राम के लिये चला था। ज़ब वह पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे-9 पर छिजारसी टोल प्लाजा के पास पहुंचा तो घटना कों अंजाम देने की फिराक खडे बदमाशो नें ट्रक कों रोक लिया। ज़ब उसने बदमाशो का विरोध करना शुरू किया तो बदमाशो नें उसके साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया और ट्रक लुटकर मौके से फरार हो गए। जैसे तैसे कर पीड़ित नें इसकी सूचना पुलिस कों दी। सूचना पर पहुंची पुलिस बदमाशो की तलाश में जुट गईं है।

पुलिस नें यह बदमाश किए गिरफ्तार

पुलिस नें बताया कि, जनपद बुलंदशहर के थाना सलेमपुर निवासी रहमापुर सावली के रहने वाले प्रदीप पुत्र चन्द्रभान, अनिल पुत्र जगबीर, संदीप पुत्र चंद्रभान, प्रदीप पुत्र हरेंद्र, महावीर पुत्र उमेश और थाना बीबी नगर निवासी ग्राम मनडोना जाफराबाद गौरव पुत्र मांगे कों गिरफ्तार किया है।

बदमाशो की तलाश में जुटी थी पुलिस

इस सबंध में एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह नें खुलासा करते हुए बताया कि, ट्रक लूट की घटना का अल्प समय में सफल अनावरण करते हुए छह लुटेरों कों गिरफ्तार किया है।पुलिस नें ट्रक कों अनूपशहर रोड पर एक खाली प्लाट से आरोपियों कों गिरफ्तार किया है। लुटेरों में तीन बदमाश ट्रक के चालक है। उनका उद्देश्य ट्रक कों बेचकर आर्थिक लाभ कमाना था। पुलिस नें सभी आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही कर जेल भेज दिया है। सुचना मिलने पर पुलिस पहुंची थी।वही घटना स्थल के आसपास लगें सीसीटीवी फुटेज खगाले जा रहें है।पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात बदमाशो के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। लूट की घटना का खुलासा करने के लिए थाना प्रभारी की टीम सहित एसओजी टीम कों लगाया गया है जल्द ही लुटेरों कों गिरफ्तार कर खुलासा किया जाएगा।

Tags:    

Similar News