Hapur News: SP के ड्राइवर की सड़क हादसे में मौत, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस
Hapur News: पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाइवे एनएच-9 पर स्थित गांव लाखन कट के पास अज्ञात वाहन ने ड्यूटी पर जा रहे बाइक सवार सिपाही को टक्कर मार दी।;
Hapur News: उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाइवे एनएच-9 पर स्थित गांव लाखन कट के पास अज्ञात वाहन ने ड्यूटी पर जा रहे बाइक सवार सिपाही को टक्कर मार दी। हादसे में सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल सिपाही को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान हापुड़ के एसपी के ड्राइवर सलीम अहमद के रूप में हुई है। सिपाही की मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। हादसे की सूचना पर एसपी ज्ञानंजय सिंह, एएसपी विनीत भटनागर, सीओ अनीता चौहान पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे और हादसे की जानकारी ली।
एसपी सहित आला अधिकारी मौके पर
पुलिस ने बताया कि जनपद बागपत थाना बड़ौत के गांव मलकपुर निवासी सलीम अहमद 2006 में यूपी पुलिस में सिपाही के पद पर भर्ती हुए थे। वर्तमान सिपाही सलीम एसपी ज्ञानंजय सिंह के ड्राईवर थे। रविवार की सुबह लगभग साढ़े छह बजे सलीम धौलाना से बाइक पर सवार होकर ड्यूटी पर एसपी आवास आ रहे थे। नेशनल हाइवे एनएच-9 पर स्थित लाखन कट के पास अज्ञात वाहन में उनकी बाईक में टक्कर मार दी। इसमें सलीम गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायला अवस्था में उन्हें उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां चिकित्सकों ने उन्हें परीक्षण के दौरान मृत घोषित कर दिया था।
क्या बोले पुलिस के जिम्मेदार
एएसपी विनीत भटनागर ने बताया कि हापुड़ एसपी के ड्राइवर सलीम अहमद की सड़क हादसे में मौत हुई है। सलीम अहमद सुबह आठ बजे ड्यूटी के लिए हापुड़ जा रहे थे, तभी रास्ते में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। हादसा करने वाले वाहन की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज चेक की जा रही हैं।पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है।