Hapur: नव वर्ष पर सुरक्षा के रहेंगे पुख्ता इंतजाम, हुड़दंग मचाया तो जेल में मनेगा जश्नः एएसपी
Hapur: रात 10 बजे के बाद डीजे बजाने पर पाबंदी रखी गई है। एएसपी विनीत भटनागर ने बताया कि शहर के होटल, रेस्टोरेंट व ढाबा संचालकों के साथ बैठक आयोजित की जाएगी।;
Hapur News: नए साल के जश्न के लिए पुलिस व प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने शुरू कर दिए हैं। पुलिस प्रशासन द्वारा शहर को सेक्टरों में बांटा जाएगा। प्रत्येक सेक्टर की जिम्मेवारी एक प्रशासनिक अधिकारी और एक पुलिस अधिकारी को सौंपी जाएगी। बिना अनुमति व लाइसेंस के शराब पार्टी का आयोजन करने वालों पर आबकारी विभाग की टीमें भी नजर रखेगी । शहर के अंदर व हाइवे के होटल, रेस्टोरेंट और ढाबों पर विशेष निगाह रखी जाएगी। नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ प्रशासन कार्रवाई करेगा।
दस बजे के बाद बजाया डीजे तो होंगी कार्यवाही
रात 10 बजे के बाद डीजे बजाने पर पाबंदी रखी गई है। एएसपी विनीत भटनागर ने बताया कि शहर के होटल, रेस्टोरेंट व ढाबा संचालकों के साथ बैठक आयोजित की जाएगी। इसमें सभी को निर्देश दिए जाएंगे जिन भी होटल-रेस्टोरेंट और ढाबों पर बिना लाइसेंस के शराब परोसी गई या किसी को पीने की अनुमति दी गई तो संचालकों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जाएगा।
आबकारी विभाग का भी रहेगी सतर्क
हर वर्ष नववर्ष की सेलिब्रेशन पार्टियों में कई होटलों, रेस्टोरेंटों और ढाबों पर लाइसेंस लिए बिना ही अवैध रूप से शराब पिलाई जाती है। इस बार इसको लेकर आबकारी विभाग ने सख्त रवैया अपनाया है। वही शहर की कई संस्थाएं बड़े आयोजन कर नववर्ष को मनाने के लिए होटल, ढाबों और रेस्टोरेंट में पार्टी प्लान करती है। इस दौरान कई बार पार्टी में लोग शराब का सेवन करने लगते हैं। इससे स्थितियां बिगड़ जाती हैं। ऐसे में सभी होटल संचालक इस बात का विशेष ध्यान रखें। अगर कहीं भी नियमों का उल्लंघन होता है तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
क्या बोले पुलिस के जिम्मेदार?
एएसपी विनीत भटनागर का कहना है कि जश्न की आड़ में किसी तरह का हुरदंग, हंगामा बर्दाश्त नहीं होगा। पुलिस व प्रशासनिक अफसर अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय रहें। नववर्ष की पूर्व संध्या पर होने वाले कार्यक्रमों में युवा वर्ग द्वारा मंदिरापान कर डीजे आदि पर नृत्य प्रदर्शित किया जाता है। पुलिस ऐसे आयोजनों पर नजर रखे। मोटरसाइकिलों पर स्टंट व तेज रफ्तार से वाहन चलाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाए। संबंधित क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारी विशेष सतर्कता बरतें।