Hapur News: 40 किलो गांजा समेत तीन तस्कर गिरफ्तार, आसपास के जनपदों में करते थे सप्लाई

Hapur News: एएसपी विनीत भटनागर ने पुलिस कार्यालय सभागार में प्रेसवार्ता कर बताया कि बुधवार की रात गढ कोतवाली पुलिस कल्याणपुर नहर पुल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी।;

Report :  Avnish Pal
Update:2024-12-19 17:58 IST

40 किलो गांजा समेत तीन तस्कर गिरफ्तार (न्यूजट्रैक)

Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली पुलिस ने आसपास के जनपदों में गांजे की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह में शामिल एक तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनसे भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया है। एएसपी विनीत भटनागर ने बताया कि बताया कि तीनों आरोपितों की पहचान मनीष कुमार उर्फ़ मीनू निवासी कालिया गढ़ी थाना मेडिकल कॉलेज जनपद मेरठ, वसीम निवासी राजनगर कस्बा राठौल थाना खेकड़ा जनपद बागपत, अजहरूद्दीन निवासी बहरामपुर थाना मान्धाता जनपद प्रतागगढ रूप में हुई है। पुलिस ने इनसे 40 किलोग्राम अवैध गांजा, तस्करी में प्रयुक्त ब्रेजा कार व तीन मोबाइल बरामद किए है।

एएसपी ने किया गांजा तस्कर गैंग का खुलासा

एएसपी विनीत भटनागर ने पुलिस कार्यालय सभागार में प्रेसवार्ता कर बताया कि बुधवार की रात गढ कोतवाली पुलिस कल्याणपुर नहर पुल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। तभी सामने सें एक कार आती दिखाई दी कार को रोकना चाहा तो कार सवार भागने लगे। पीछा कर उन्हें पकड़ा गया। पुलिस ने ज़ब कार की तलाशी लीं तो कार से अवैध गांजा बरामद हुआ। पुलिस तीनों आरोपियों को लेकर थाने पहुंची और पूछताछ शुरू की।

पूछताछ में आरोपियों नें अपना नाम मनीष, वसीम, अजहरुद्दीन बताया हैं। तलाशी में कार की डिक्की में दो प्लास्टिक के बोरों और दो ट्रॉली बैग सें 40 किलो गांजा जिसकी क़ीमत 12 लाख रूपये बताई जा रही हैं। तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की गईं हैं। तीनों गिरफ्तार गांजा तस्कर शातिर किस्म के अपराधी हैं। जिनके खिलाफ जनपद मेरठ, हापुड़, बागपत में हत्या का प्रयास, एनडीपीएस एक्ट व आबकारी अधिनियम आदि अपराधो सें सबंधित करीब आधा दर्जन मुकदमें पंजीकृत हैं।

उड़ीसा से बसों और कारों में लाया जाता था गांजा

एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तीनों युवकों के तार उड़ीसा के गांजा तस्कर गिरोह से जुड़े हैं। ये उडीसा निवासी एक व्यक्ति से मोबाइल पर बात कर गांजा मंगाते थे। तस्कर का एक आदमी इन तीनों को गांजा उपलब्ध कराता था। उडीसा से गांजे के छोटे पैकेट बनाकर बस व कार में लाए जाते थे। यहां फुटकर में बेचा जाता था। पुलिस इनके अन्य गैंग सदस्यों के बारे में जानकारी जुटा रही हैं। जिन्हे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

Tags:    

Similar News