Hapur News: डोली की जगह उठेगी दूल्हा- दुल्हन की अर्थी, युवक ने दी धमकी

Hapur News: पीड़िता नें तहरीर देते हुए बताया कि, 15 जुलाई को उसकी शादी होनी है। ऐसे में भयभीत युवती नें थाने में तहरीर देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है। वही फोन पर धमकी मिलने सें परिवार भय के माहौल में जीने को मजबूर है।

Report :  Avnish Pal
Update: 2024-07-11 17:18 GMT

Symbolic Image (Pic: Social Media)

Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। आरोपी नें घर की चौखट पर बारात लाने पर दूल्हे-दुल्हन को गोली जान सें मारने की धमकी दे डाली। वही प्रेमी ने कहा कि डोली की जगह दूल्हा -दुल्हन की अर्थी उठेगी। यहां दुल्हन के घर बारात लाने पर दुल्हे को जान से माने की धमकी दी गई है। आरोपी प्रेमी यह धमकी नए -नए नबरों सें कॉल करके युवती को दी है। जिसे परिजनों में दहशत का माहौल है।

परिजनों में दहशत का माहौल

पीड़िता नें तहरीर देते हुए बताया कि, 15 जुलाई को उसकी शादी होनी है। ऐसे में भयभीत युवती नें थाने में तहरीर देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है। वही फोन पर धमकी मिलने सें परिवार भय के माहौल में जीने को मजबूर है। युवती नें बताया कि कुछ दिन पहले उसकी शादी हापुड़ के ही एक गांव के युवक सें तय हुई है। 15 जुलाई को पीड़िता की शादी होनी तय हुई है। जिसके लिए उसका परिवार शादी की सभी तैयारियों में जुटा हुआ है। पीड़िता नें बताया की ज़ब सें उसका शादी का रिश्ता तय हुआ है। तब सें नए- नए फोन नबरों सें एक अनजान युवक कॉल कर उसे धमकी दे रहा है। फोन करनेवाले युवक नें धमकी देते हुए कहा की उसके होने वाले पति को गोली सें उड़ा देगा। जिसके कारण पूरा परिवार धमकी की वजह सें डरा हुआ है।

पुलिस कर रही आरोपी की तलाश

इस सबंध में एसपी अभिषेक वर्मा नें जानकारी देते हुए बताया कि, धमकी देने वाले युवक के खिलाफ सिंभावली थाने में मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। आरोपी की तलाश की जा रही है। फिलहाल अब तक किसी की कोई गिरफ्तारी नहीं हुई। मोबाइल नंबर के जरिये आरोपी का पता किया जा रहा है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Tags:    

Similar News