हरदोई- आग लगने से 3 सौ बीघा गन्ना जलकर खाक, किसान आक्रोशित

शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र में आग लगने से बीस किसानों का करीब 300 बीघा गन्ना की फसल जलकर खाक हो गयी।आक्रोशित किसान देर शाम कोतवाली पहुंचे और आग जलाने वाले युवक के विरुद्ध तहरीर दी है।;

Update:2019-02-19 17:32 IST

हरदोई: शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र में आग लगने से बीस किसानों का करीब 300 बीघा गन्ना की फसल जलकर खाक हो गयी।आक्रोशित किसान देर शाम कोतवाली पहुंचे और आग जलाने वाले युवक के विरुद्ध तहरीर दी है।

यह भी पढ़ें.....कुम्भ नगर में जाते जाते एक बार फिर लगी आग, दो दर्जन टेंट जलकर हुए खाक

शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के मांगियावां गांव के पड़ोसी गांव का युवक सज्जाद खां अपने खेत में खड़े गन्ने की फसल की पत्तियां जला रहा था। तभी अचानक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और आसपास के खेतों में लग गयी।मामले की सूचना ग्रामीणों किसानों में दमकल कर्मियों को दी लेकिन सूचना के बावजूद दमकल कर्मी नही पहुंचे। जिसके चलते किसानों का आग लगने से 300 बीघा गन्ना जलकर खाक हो गया।

यह भी पढ़ें....कुदरत का कहर: हरदोई में आकाशीय बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत 2 झुलसे

आक्रोशित किसान कोतवाली पहुंचे और पुलिस को लिखित तहरीर दी है।आग से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।

Tags:    

Similar News