Hardoi News: संदिग्ध हालातों में पड़ा मिला युवती का शव, मामले की जांच में जुटी पुलिस
Hardoi News: हरदोई जनपद में संदिग्ध परिस्थितियों में युवती का शव खेत में मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस जांच कर रही है।;
Hardoi News: हरदोई जनपद में संदिग्ध परिस्थितियों में युवती का शव खेत में मिलने से हड़कंप मच गया। प्रेम प्रसंग के चलते हत्या की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है।हालांकि पुलिस सभी विन्दुओं पर जाँच कर रही है। आगे की कार्यवाही पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी। हरदोई के अरवल थाना क्षेत्र के बानामऊ गांव में एक लड़की का शव सरसों के खेत में पड़ा मिला।
खेत में लड़की का शव मिलने से खेेत मालिक ने घटना की सूचना तत्काल अरवल थाना प्रभारी को दी। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी अरवल ने घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को दी और जिसके बाद मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी ने मामले की जांच करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
दरअसल, हरदोई जिले के ही टडियावाँ थाना क्षेत्र के सरखना गांव में गन्ने के खेत में 31 दिसम्बर को एक युवती का क्षत-विक्षत शव मिला था, जिसकी जांच अभी तक अधर में लटकी हुई है। मामले में अभी तक हरदोई पुलिस खुलासा नहीं कर पाई है। अब एक बार फिर से एक किशोरी का शव अरवल थाना क्षेत्र के बानापुर गांव में सरसों के खेत में मिला है। खेत में किशोरी का शव पड़ा होने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस मे शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम को भेज दिया है साथ ही मामले की जाँच पड़ताल शुरु कर दी है।
मौके पर पहुँचे एसपी राजेश द्ववेदी ने बताया कि प्रेम प्रसंग के चलते किशोरी गांव के ही एक युवक के साथ कहीं चली गई थी, जिसके बाद परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामले में कार्यवाही करते हुए किशोरी को बरामद कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया था, लेकिन आज खेत में किशोरी का शव पड़ा मिला है। प्रेम प्रसंग के चलते हत्या की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है। हालांकि पुलिस सभी विन्दुओं पर जाँच कर रही है आगे की कार्यवाही पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी।