Hardoi News: महाकुंभ की महाभीड़! देखें हरदोई स्टेशन का ये नजारा, ट्रेनों में नहीं चढ़ पा रहे यात्री, एसी तक का बुरा हाल
Hardoi Railway Station News: शनिवार की रात प्रयागराज जाने वाली 14308 में दरवाजे ना खुलने और यात्रियों के ट्रेन में चढ़ ना पाने को लेकर यात्रियों में आक्रोश देखने को मिला।;
Hardoi News: हरदोई से प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है।लगातार बढ़ रही यात्रियों की संख्या रेलवे के लिए चिंता का विषय बन गई है।हरदोई रेलवे स्टेशन पर शाम होते ही प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की भीड़ एकत्र हो जाती है।ऐसे में यात्रियों की संख्या को देखते हुए जीआरपी और आरपीएफ के जवानों की कमी हरदोई रेलवे स्टेशन पर स्पष्ट नजर आने लगती है। हरदोई से होकर प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों का आलम यह है कि अधिकांश ट्रेनें पीछे से ही फूल चल रही होती हैं जबकि कुछ कोच अंदर से बंद मिलते हैं।ऐसे में यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने व उतारने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। प्रतिदिन आरपीएफ जीआरपी और रेल अधिकारी यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने व उतारने में सहायता करते नजर आते हैं।ऐसे में हरदोई रेलवे स्टेशन पर ही प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों को 10 से 15 मिनट अतिरिक्त
ठहराव दिया जा रहा है।हालांकि इन ट्रेनों का हरदोई में स्टॉपेज महज 2 मिनट का है। कुंभ में बढ़ती संख्या को देखते हुए रेल प्रशासन ने अब तक हरदोई से होकर महज दो फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों को चलाया है यह स्पेशल सप्ताह में संचालित हो रही है जबकि हरदोई रेलवे स्टेशन पर प्रयाग जाने वाले यात्रियों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है।ऐसे में रेल यात्रियों की मांग है कि बरेली शाहजहांपुर से प्रतिदिन दो से तीन ट्रेनों का संचालन प्रयागराज के लिए किया जाना चाहिए जिससे यात्रियों को असुविधा न हो।
यात्री स्टेशन पर काटते है हंगामा
शनिवार की रात प्रयागराज जाने वाली 14308 में दरवाजे ना खुलने और यात्रियों के ट्रेन में चढ़ ना पाने को लेकर यात्रियों में आक्रोश देखने को मिला। आलम यह था कि यात्री दरवाजे को कस-कस के पीटते नजर आए। यात्रियों की भीड़ का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में सैकड़ो की संख्या में यात्री ट्रेन में चढ़ने के लिए खड़े नजर आ रहे हैं लेकिन इनमें से महज कुछ ही यात्री ट्रेन में बमुश्किल चढ़ पाए।ऐसे में बीती रात हरदोई रेलवे स्टेशन पर काफी तनाव का माहौल नजर आया। इसके बाद हरदोई रेलवे स्टेशन पर सैकड़ो की संख्या में यात्रियों ने अपना टिकट वापस किया।
यात्रियों की संख्या को देखते हुए जीआरपी और आरपीएफ के जवानों की संख्या ना के बराबर थी जबकि हरदोई के रेल अधिकारी भी लगातार यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए ट्रेनों का संचालन करवा रहे हैं।हरदोई स्टेशन से प्रतिदिन सैकड़ो की संख्या में लोग प्रयागराज के लिए जा रहे हैं। लगातार यात्रियों की बढ़ रही संख्या के बाद भी मंडल रेल कार्यालय मुरादाबाद की ओर से प्रयागराज के लिए बढ़ती हुई भीड़ के बाद भी कोई भी स्पेशल ट्रेन का संचालन नहीं किया है।यात्री लगातार प्रतिदिन 2 से 3 स्पेशल ट्रेनों के संचालन की मांग बरेली शाहजहांपुर हरदोई से प्रयागराज के लिए कर रहे हैं।