Hardoi News: पुलिस अधीक्षक ने 123 हिस्ट्रीशीटरों की बंद की हिस्ट्रीशीट, पुलिस अधीक्षक की इस पहल का जनपद के लोगो ने किया स्वागत
Hardoi News Today: हरदोई पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में चलाए जा रहे हैं।ऑपरेशन कवच अभियान के तहत जनपद के समस्त थानों के 123 हिस्ट्रीशीटरों जिनकी उम्र 70 वर्ष से अधिक है एवं विगत 10 वर्षों से कोई अपराध कार्य नहीं किया गया है।;
Hardoi News in Hindi: हरदोई पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने जब से जनपद में कार्यभार संभाला है तब से लगातार महकमें में नए प्रयोग कर रहे हैं। पुलिस अधीक्षक के प्रयोग से एक और जहां पुलिस की छवि बेहतर हो रही है। वहीं आमजन को भी बड़ा लाभ मिल रहा है। हरदोई पुलिस अधीक्षक कि जनपद में जमकर सराहना की जा रही है। जनपद के लोगों का कहना है कि कई वर्षों बाद हरदोई में कोई ऐसा पुलिस अधीक्षक आया है जो वाकई में तारीफ के काबिल है। हरदोई पुलिस अधीक्षक ने आज ऐसे हिस्ट्रीशीटरों को बड़ी राहत दे दी है जिनकी उम्र अब उनका साथ नहीं दे रही थी।पुलिस अधीक्षक ने कार्यालय में 123 हिस्ट्रीशीटर की फाइलों को बंद करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। इसके बाद से इन हिस्ट्रीशीटरों में खुशी की लहर देखने को मिली है।
ऑपरेशन कवच अभियान में पुलिस अधीक्षक ने कहा अब नहीं पहुंचेगी दौड़
हरदोई पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में चलाए जा रहे हैं।ऑपरेशन कवच अभियान के तहत जनपद के समस्त थानों के 123 हिस्ट्रीशीटरों जिनकी उम्र 70 वर्ष से अधिक है एवं विगत 10 वर्षों से कोई अपराध कार्य नहीं किया गया है। इनमें से 23 व्यक्तियों की आयु 80 वर्ष से अधिक है। ऐसे हिस्ट्रीशीटरों के साथ गोष्ठी आयोजित कर उन सभी हिस्ट्रीशीटरों को निगरानी हिस्ट्री शीट को बंद कर दिया है साथ ही इन हिस्ट्रीशीटर से अपील की है कि भविष्य में कोई भी अपराध न करें तथा किसी भी अपराध की सूचना पर पुलिस की सहायता करें। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने निगरानी हिस्ट्रीशीटर के साथ वार्ता की जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में पुलिस अधीक्षक कहते नजर आ रहे हैं कि आज से अभी से अब 70 वर्ष के ऊपर के हिस्ट्रीसीटर को थाने के चक्कर नहीं लगाने होंगे ना ही उनके घर पर अब पुलिस जाएगी।पुलिस अधीक्षक की इस पहल से 70 वर्ष से अधिक की आयु के हिस्ट्रीशीटरों ने पुलिस अधीक्षक का आभार व्यक्त किया और भविष्य में अपराध से दूर रहने की शपथ ली।पुलिस अधीक्षक की इस पहल के बाद उनकी अब जनपद में जमकर सरहाना हो रही है।