Hardoi News: द रिचेस्ट ट्रेडर्स का हुआ भव्य शुभारंभ, सौर ऊर्जा पैनल समेत इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर मिल रहा आकर्षक ऑफर
Hardoi News Today: हरदोई में शुक्रवार को सौर ऊर्जा इनवर्टर बैट्री के एक नए शोरूम द रिचेस्ट ट्रेडर्स का शुभारंभ कृपालु साधक डॉक्टर राजेंद्र दत्त मिश्रा व पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष व पूर्व राज्यमंत्री मुकेश अग्रवाल ने किया।;
Hardoi News in Hindi: देश में तेजी से बढ़ रही बिजली की मांग को देखते हुए केंद्र सरकार लगातार सौर ऊर्जा को लेकर देश के लोगों को प्रोत्साहित कर रही है।केंद्र सरकार की ओर से सौर ऊर्जा को लेकर कई अभियान भी चलाए जा रहे हैं साथ ही घरों प्रतिष्ठानों में सौर ऊर्जा लगवाने पर सरकार की ओर से सब्सिडी भी उपभोक्ताओं को दी जा रही है। उत्तर प्रदेश में भी तेजी से सौर ऊर्जा के उपभोक्ताओं की संख्या बढ़ी है। प्रदेश के लोग महंगे बिजली के बिल और लोकल फाल्ट से निजात पाने के लिए अपने घरों व प्रतिष्ठानों की छतो पर सौर ऊर्जा के पैनल लगवा रहे हैं जिससे न सिर्फ लोकल फाल्ट होने राहत मिल रही है बल्कि बिजली के बिल पर खर्च भी आधा से कम हो गया है। हरदोई में भी बड़े पैमाने पर सौर ऊर्जा को लेकर लोगों में उत्साह है लोग अपने घरों पर सौर ऊर्जा के पैनल लगवा कर बिल की बचत कर रहे हैं।
सब्सिडी का भी मिल रहा लाभ
जनपद में सौर ऊर्जा की मांग बढ़ी है ऐसे में हरदोई में शुक्रवार को सौर ऊर्जा इनवर्टर बैट्री के एक नए शोरूम द रिचेस्ट ट्रेडर्स का शुभारंभ कृपालु साधक डॉक्टर राजेंद्र दत्त मिश्रा व पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष व पूर्व राज्यमंत्री मुकेश अग्रवाल ने किया। शहर के सिनेमा चौराहा कचहरी रोड पर इस्थित द रिचेस्ट ट्रेडर्स में जनपद के लोगों को बेहतर क्वालिटी के सौर ऊर्जा पैनल इनवर्टर बैटरी समेत सौर ऊर्जा से संबंधित उपकरण काफी कम कीमतों पर मिल रहे हैं। द रिचेस्ट ट्रेडर्स के प्रोपराइटर संजय अग्रवाल ने बताया कि सौर ऊर्जा पर्यावरण को सुरक्षित रखने और बिजली के महंगे बिल से उपभोक्ता को निजात दिलाने का एक बेहतर विकल्प है। सौर ऊर्जा पैनल लगवाने पर सरकार की ओर से उपभोक्ताओं को अधिकतम एक लाख रुपए की सब्सिडी भी दी जा रही है।
ऐसे में उपभोक्ताओं को इस योजना के अंतर्गत सौर ऊर्जा पैनल लगवाने में काफी सुविधा मिल रही है। द रिचेस्ट ट्रेडर्स के प्रोपराइटर ने बताया कि उनके प्रतिष्ठान पर सौर ऊर्जा से संबंधित अलग-अलग पैनल मौजूद है। उपभोक्ताओं की पसंद के अनुसार इन पैनल को काफी किफायती दामों पर उपभोक्ताओं के घर प्रतिष्ठा पर इंस्टालेशन कराई जाती है।द रिचेस्ट ट्रेडर्स के प्रोपराइटर संजय अग्रवाल ने जनपद के लोगों से अपील कि है की एक बार उनको भी सौर ऊर्जा पैनल को लेकर सेवा का मौका अवश्य दें।इस शुभ अवसर पर प्रतिष्ठान के प्रोपराइटर की माँ ने भी प्रतिष्ठान पर पहुंचकर आशीर्वाद दिया प्रतिष्ठान के उद्घाटन पर विजय अग्रवाल व अजय अग्रवाल मौजूद समेत शहर में प्रतिष्ठ गणमान्य लोग उपस्थित रहें।