महोबा में चुनावी आहट, हाथी छोड़ केसरिया खेमे में पहुंचे हरी सिंह

Update:2016-06-09 16:25 IST

महोबा: बीएसपी का बड़ा चेहरा रहे हरी सिंह वर्मा अब कमल के साथ हो लिए हैं। लखनऊ में बीजेपी की सदस्यता लेने के बाद महोबा पहुंचे हरी सिंह वर्मा ने बीएसपी को बिकाऊ पार्टी बताया।

बदला पाला

-2017 के चुनाव से पहले हरी सिंह वर्मा ने बदला पाला

-लखनऊ में बीजेपी की सदस्यता लेने के बाद उन्होंने बीएसपी को टिकट बेचने वाली पार्टी बताया।

-हरी सिंह ने कहा कि बीएसपी में सिर्फ पैसों का खेल है, वहां टिकट के लिए खुले पैसे लिए जाते हैं।

-जिला पंचायत सदस्य हरी सिंह वर्मा ने आरोप लगाया कि जिला पंचायत चुनाव के लिए 5 लाख रुपये देने पड़ते हैं।

बीजेपी की सदस्यता लेने के बाद महोबा पहुंचे हरी सिंह

बीएसपी के नहीं अंबेडकर

-हरी सिंह ने कहा कि बीजपी के अलावा हर पार्टी में मुखिया की कृपा पर रहना पड़ता है।

-हरी सिंह ने कहा कि बीएसपी की दुकान अब बंद होने वाली है।

-उन्होंने कहा कि अंबेडकर बीएसपी के नहीं हैं, नरेंद्र मोदी भी अंबेडकर की विचारधारा से जुड़े हैं।

Tags:    

Similar News