मेरठ: अखिल भारत हिंदू महासभा ने पीएसी के पक्ष में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने की मांग की है। इस संबंध में आज मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन महासभा ने डीएम अनिल धींगरा को सौंपा है। ज्ञापन में महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंडित अशोक शर्मा ने बताया कि 1987 में हुए दंगों में सबसे अधिक नुकसान हिंदू समाज का हुआ था।
व्यापारियों की दुकानें लूट ली गई थी और सैकड़ों लोगों को जिंदा जलाकर मार दिया गया था। कई जांच में यह बात सामने भी आई, लेकिन असल आरोपी कानून की पकड़ से बाहर है। अब सुप्रीम कोर्ट ने हाशिमपुरा कांड के लेकर फैसला सुनाया है। जिसमें पीएसी के जवानों को उम्र कैद की सजा सुनाई है। जबकि पीएसी के जवान निर्दोष थे।
उन्होंने शहर को बचाने के लिए काफी काम किया था। ऐसे में प्रदेश सरकार को पीएसी के जवानों के पक्ष में खड़े होकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करनी चाहिए और उन्हें सजा से बचाने के लिए हर प्रक्रिया अपनानी चाहिए। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि दंगे के समय अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम भी 3 दिन मेरठ में रहा था, लेकिन आज तक किसी ने इस पर कभी कुछ नहीं बोला, इसके अलावा महासभा के सदस्यों ने अन्य कई गंभीर आरोप भी लगाए।
ये भी पढ़ें...मेरठ के मंशा देवी मंदिर में पूरी होती हैं भक्तों की मुरादें
ये भी पढ़ें...मेरठ : लुटेरे शानू पर एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज
ये भी पढ़ें...मेरठ के जानी में पिता ने पुत्र के साथ मिलकर अपनी ही पुत्री की हत्या कर शव जलाया