Hathras Stampede: हाथरस हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत, एक साथ जले चार शव

Hathras Stampede: भोले बाबा के सत्संग के दौरान हुई भगदड़ में सोखना निवासी मां-बेटी सहित एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। जिससे गांव में मातम छा गया।

Report :  G Singh
Update:2024-07-03 22:00 IST

Hathras Stampede (Pic: Newstrack)

Hathras News: सिकंदराराऊ में भोले बाबा के सत्संग के दौरान हुई भगदड़ में सोखना निवासी मां-बेटी सहित एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। जिससे गांव में मातम छा गया। एक ही परिवार के चार सदस्यों के शव अलग-अलग चार जनपदों में मिले। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव सोखना निवासी 42 वर्षीय राजकुमारी पत्नी विनोद कुमार अपनी नौ साल की बेटी भूमि, 75 वर्षीय जयवंती पत्नी रामप्रसाद और 70 वर्षीय सोनदेवी पत्नी कुंवरपाल सिकंदराराऊ में भोले बाबा के सत्संग में शामिल होने के लिए गईं थी। यहां पर हुई भगदड़ में एक ही परिवार के इन चारों सदस्यों की मौत हो गई। परिवार के लोग इन चारों की तलाश में इधर उधर भटकते रहे।

हाथरस पोस्टमार्टम हाउस पर राजकुमारी का शव मिला। लेकिन परिवार के तीन सदस्यों की कोई जानकारी नहीं मिल पाई। जिसके बाद परिजन पहले एटा पहुंचे, यहां पर सोनदेवी, आगरा में जयवंती का शव और अलीगढ़ में भूमि का शव मिला। एक-एक करके चारों शव गांव सोखना पहुंचे तो परिवार के लोगों के होश उड़ गए। तीन शवों को दाह संस्कार किया गया और नौ साल की भूमि को दफनाया गया। एक ही परिवार में चार मौतों की सूचना के बाद ब्लॉक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय गांव सोखना पहुंच कर दाह संस्कार में शामिल हुए। यहां पर उन्होंने परिवार के लोगों को सांत्वना दी।

सत्संग में मरने वाले हाथरस के श्रद्धालुओं की सूची

1- इंद्रवती पत्नी राजाराम निवासी नगला बिहारी पुरदिलनगर

2- शीला देवी पत्नी हरप्रसाद निवासी नगला बिहारी पुरदिलनगर

3- प्रेमवती पत्नी पप्पू निवासी नगला रूंद हाथरस

4- लता मनी पुत्री मुनेश कुमार निवासी सिद्धार्थ नगर हाथरस।

5- राजवती पुत्री रामगोपाल निवासी नगर पट्टी देवरी सिकंदराराऊ

6- मुन्नी देवी पत्नी लक्ष्मी नारायन निवासी नवीपुर हाथरस

7- आशा देवी पत्नी नारायन सिंह निवासी नवीपुर हाथरस

8- ईश्वरी देवी पत्नी राम खिलाड़ी निवासी नगला हीरा हाथरस।

9- राजकुमारी पत्नी विनोद कुमार निवासी सोखना हाथरस।

10- भूमि पुत्री विनोद कुमार निवासी सोखना हाथरस।

11- जयवंती पत्नी रामप्रसाद निवासी सोखना हाथरस।

12- सोनदेवी पत्नी कुंवरपाल निवासी सोखना हाथरस।

13- सोम देवी पत्नी कुंमरपाल निवासी सोखना हाथरस।

14- ओमवती पत्नी किशन लाल निवासी नाई का नगला हाथरस।

15- राजनश्री पत्नी मणीपाल निवासी अमौसी सिकंदराराऊ।

16- ज्ञानवती पत्नी जयवीर सिंह निवासी फतेलीपुर सिकंदराराऊ।

17- मंजू पत्नी शीलेंद्र निवासी अमौसी सिकंदराराऊ।

18- राजवती पत्नी हरी सिंह निवासी राजनगर सादाबाद।

19- गंगादेवी पत्नी सूरजपाल निवासी भरौली हाथरस।

20- लक्ष्मी पत्नी रामदत्त निवासी नगला रूंद हाथरस जंक्शन

21- कमलेश पत्नी लालाराम निवासी डोकेली सिकंदराराऊ

22- चंचल पुत्री लालाराम निवासी डोकेली सिकंदराराऊ

डिप्टी सीएम ने जाना घायलों का हाल

मंगलवार को हाथरस में हुए दर्दनाक हादसे के घायलों का हालचाल जानने के लिए बुधवार को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी जिला अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने हादसे के घायलों का हालचाल जाना और हादसे के बारे में भी जानकारी ली। डिप्टी सीएम ने अस्पताल में भर्ती घायलों से बातचीत की और उनके स्वास्थ्य का हाल जाना। यहीं पर डिप्टी सीएम ने सीएमएस कक्ष में बैठ कर अधिकारियों के साथ बैठक की। जिला अस्पताल पहुंचे डिप्टी सीएम ने बताया कि हादसे के 20 घायल विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं और सभी खतरे से बाहर हैं। उनका कहना है कि मामले के दोषियों को सख्त सजा मिलेगी।

Tags:    

Similar News