Hathras News: खड़े कैंटर में घुसी बाइक, एक की मौत, तीन घायल

Hathras News: रास्ते में आगरा रोड स्थित सीएनजी पंप के पास युवकों की बाइक अनियंत्रित होकर पीछे से टैंकर से टकरा गई, जिससे बाइक चालक यश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आकाश और भोला गंभीर रूप से घायल हो गए।;

Report :  G Singh
Update:2025-01-06 16:00 IST

Bareilly News Today Road Accident A Laborer Riding a Bicycle was Hit By an Unknown Vehicle (फोटो सोशल मीडिया ) 

Hathras News: बीती रात सादाबाद में आगरा रोड स्थित सीएनजी पेट्रोल पंप के पास खड़े कैंटर से बाइक सवार चार युवक टकरा गए। जिससे चारों बुरी तरह घायल हो गए। उन्हें सीएचसी सादाबाद ले जाया गया। यहां पर चिकित्सक ने एक को मृत घोषित कर दिया।

वहीं, तीन युवकों को सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में आगरा रेफर कर दिया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। 24 वर्षीय यश पुत्र राकेश निवासी मोहल्ला सत्ता, एत्मादपुर, आगरा, आकाश पुत्र प्रमोद निवासी नगला भंगड़ी सादाबाद, ऋषव पुत्र कृष्णमुरारी निवासी समाई एत्मादपुर और अंकित उर्फ ​​भोला पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी सत्ता मोहल्ला एत्मादपुर एक ही बाइक पर एत्मादपुर आगरा से सादाबाद के गांव कोठी बढ़ार में रिश्तेदारी में जा रहे थे।

इसी दौरान रास्ते में आगरा रोड स्थित सीएनजी पंप के पास युवकों की बाइक अनियंत्रित होकर पीछे से टैंकर से टकरा गई, जिससे बाइक चालक यश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आकाश और भोला गंभीर रूप से घायल हो गए। ऋषव को मामूली चोटें आईं। प्राथमिक उपचार के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सादाबाद से चिकित्सक ने दो घायलों को गंभीर हालत में आगरा रेफर कर दिया। हादसे में यश की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।

घटना की जानकारी मिलने पर परिवार के लोग भी सादाबाद पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। मृतक के परिजन भी पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए। हादसे के बाद टैंकर चालक मौके से फरार हो गया।

Tags:    

Similar News