Hathras News: प्लाट को बैनामा कराने के नाम पर ठगे 41 लाख, रिश्तेदारों और प्रॉपर्टी डीलर के खिलाफ FIR दर्ज

Hathras News: सर्वेश कुमारी सैंगर ने अपने शिकायत पत्र में आरोप लगाया है कि उनके दूर के रिश्तेदार सुरेन्द्र सिंह और प्रॉपर्टी डीलर हरिओम शर्मा सहित अन्य आरोपियों ने मिलकर उनके साथ धोखाधड़ी की और 41 लाख रुपये की ठगी की।;

Report :  G Singh
Update:2025-01-08 18:15 IST

प्लाट को बैनामा कराने के नाम पर ठगे 41 लाख, रिश्तेदारों और प्रॉपर्टी डीलर के खिलाफ FIR दर्ज (social media)

Hathras News: कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के लहरा रोड स्थित बसुंधरा पुरम कॉलोनी निवासी सर्वेश कुमारी सैंगर, जो कि एक सेवानिवृत शिक्षिका ने धोखाधड़ी के एक गंभीर मामले में कोर्ट के आदेश पर एफआईआर दर्ज कराई है। सर्वेश कुमारी सैंगर ने अपने शिकायत पत्र में आरोप लगाया है कि उनके दूर के रिश्तेदार सुरेन्द्र सिंह और प्रॉपर्टी डीलर हरिओम शर्मा सहित अन्य आरोपियों ने मिलकर उनके साथ धोखाधड़ी की और 41 लाख रुपये की ठगी की।

सर्वेश कुमारी सैंगर ने वर्ष 2020 में सरकारी सेवा से सेवानिवृत होने के बाद बसुंधरा पुरम में एक मकान बनवाया और वहां रहने लगीं। इस दौरान, सुरेन्द्र सिंह, जो उनके रिश्तेदार हैं, ने उन्हें अपने साथी ऊदल सिंह, वैचानन्द, भूपेना और प्रॉपर्टी डीलर हरिओम शर्मा के साथ मिलकर महमूदपुर बरसै सासनी में कुछ प्लॉट्स में निवेश करने का सुझाव दिया। विश्वास करके, सर्वेश कुमारी ने इन लोगों पर भरोसा किया और बताया गया कि यह निवेश सुरक्षित है। आरोपियों ने उन्हें महमूदपुर बरसै सासनी में ऊदल सिंह की भूमि पर चार प्लॉट्स दिखाए और कहा कि इन प्लॉट्स के स्वामी ऊदल सिंह हैं।

इसके बाद आरोपियों ने सर्वेश कुमारी से इन प्लॉट्स का बैनामा कराने की बात की और उनसे पहले 4 लाख रुपये का भुगतान किया। फिर, आरोप है कि शातिर आरोपियों ने फर्जी बैनामा तैयार किया और सर्वेश कुमारी से 8.5 लाख रुपये नकद लेकर 5 लाख रुपये और ले लिए। इस प्रकार, आरोपियों ने कुल मिलाकर 41 लाख रुपये ठगने का प्रयास किया।

जब सर्वेश कुमारी ने इस धोखाधड़ी की शिकायत पुलिस से की, तो आरोपियों ने उन्हें धमकियां दीं। इसके बाद, जब थाना पुलिस ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की, तो पीड़िता ने कोर्ट का सहारा लिया। कोर्ट के आदेश पर अब पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Tags:    

Similar News