Hathras News: घर पर सो रही वृद्धा की निर्मम हत्या, नग्न हालत में मिला शव

Hathras News: कोतवाली हसायन क्षेत्र के गांव कानऊ में घेर पर सो रही 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला की निर्मम हत्या कर दी गई। सुबह वृद्धा का शव घेर पर नग्न अवस्था में मिला।;

Report :  G Singh
Update:2025-02-06 21:53 IST

old woman was brutally murder body was found naked in Kotwali Hasayan Hathras News in hindi (Photo: Social Media)

Hathras News: कोतवाली हसायन क्षेत्र के गांव कानऊ में घेर पर सो रही 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला की निर्मम हत्या कर दी गई। सुबह वृद्धा का शव घेर पर नग्न अवस्था में मिला। इस बात की जानकारी होने पर इलाका पुलिस मौके पर पहुंच गई। यहां पर फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड भी पहुंच गई। मौके पर पहुंच एसपी ने घटना के बारे में जानकारी ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस पर परिवार के लोगों की भीड़ लग गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला की मौत गला दबाए जाने से होने की बात सामने आई है।

शव जमीन पर नग्न अवस्था में पड़ा मिला 

कोतवाली हसायन क्षेत्र के गांव कानऊ निवासी 80 वर्षीय राखी बेगम पत्नी सफी मोहम्मद घर से थोड़ी दूर स्थित पशुओं के घेर पर सोती थी। बुधवार को भी वह घेर पर ही सो रही थी। सुबह करीब छह बजे उनकी पुत्रवधू मीरा बेगम घेर पर गई। उसने राखी बेगम का शव जमीन पर नग्न अवस्था में पड़ा देखा तो उसके होश उड़ गए और उसके मुंह से चीख निकल गई। उसकी चीख सुनकर गांव के लोगों की मौके पर भीड़ लग गई। इस बात की सूचना पुलिस को दी गई।

मृतका की फाइल फोटो 

सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। यहां पर पहुंची फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड ने मौका मुआयना किया। वहीं एसपी चिरंजीव नाथ सिंहा ने घटना स्थल का जायजा लिया। वृद्धा की मौत से परिवार में मातम छा गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। यहां पर परिवार के लोगों की भीड़ लग गई। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया।

गला दबाकर की गई वृद्धा की हत्या

पुलिस ने वृद्धा के शव का पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में वृद्ध की मौत गला दबाकर किए जाने की बात सामने आई है। इस मामले में वृद्धा के बेटे फिरोज की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात हत्यारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमा दर्ज कर पुलिस हत्यारों की जानकारी करने में जुटी है।

भैंस चोरी करने तो नहीं आए थे हत्यारे

अभी तक वृद्धा की हत्या करने के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं है। यहां पर एक बात यह भी है कि इस घेर पर वृद्धा सो रही थी, वहां पर पांच-छह भैंस बंधी रहती हैं। यहां पर चोर आए हों, आहट होने पर वृद्धा की नींद खुल गई हो और फिर उन बदमाशों ने वृद्धा की गला दबाकर हत्या कर दी हो। फिलहाल पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। हसायन के गांव कानऊ में एक वृद्ध महिला की हत्या हुई है। जिसने भी घटना को अंजाम दिया है, उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर हत्या करने वाले की खोजबीन कराई जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत गला दबाए जाने से होना आया है।

Tags:    

Similar News