Hathras News: हाथरस रोड पर दो बाइकों की भिड़ंत, एक की मौत, 6 घायल
Hathras News: हाथरस रोड गांव दर्शना के निकट दो बाइकों में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद घायलों को सीएचसी मुरसान पहुंचाया गया। यहां से उनको गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर कर दिया गया।;
Two bikes collided one dead and 6 injured in Hathras news in hindi (Photo: Social Media)
Hathras News: हाथरस रोड गांव दर्शना के निकट दो बाइकों में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद घायलों को सीएचसी मुरसान पहुंचाया गया। यहां से दो को गंभीर हालत में जिला अस्पताल भेज दिया गया। यहां से उनको गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर कर दिया गया। अलीगढ़ में उपचार के दौरान एक की मौत हो गई। यह देख परिजनों के होश उड़ गए। हादसे की सूचना के बाद परिवार के लोग जिला अस्पताल पहुंच गए।
कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव रुहेरी निवासी 30 वर्षीय दीपक कुमार उर्फ दीपू पुत्र सौदान सिंह पत्नी आशा और बहन खुशबू के साथ वृंदावन से दर्शन करके बाइक पर सवार हो घर लौट रहा था। इसी दौरान मुरसान हाथरस रोड पर गांव दर्शना के निकट हाथरस की ओर से जा रहे बाइक सवार मीतई निवासी पप्पू पुत्र विजय सिंह, प्रेम पुत्र सुखराम व करन उर्फ गोलू पुत्र हरस्वरूप और रुहेरी निवासी दीपक की बाइक की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। यहां पर हुई दोनों बाइकों की भिडंत में छह महिला-पुरुष घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। यहां पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुरसान पहुंचाया। यहां से दीपक निवासी रुहेरी और पप्पू निवासी मीतई को जिला अस्पताल भेजा गया।
हादसे की सूचना के बाद परिवार के लोग भी जिला अस्पताल पहुंच गए। हालत ज्यादा बिगड़ने पर दोनों घायलों को गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर कर दिया गया। यहां पर उपचार के दौरान दीपक की मौत हो गई। इस बात की जानकारी होने पर परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। इस बात की जानकारी मिलने पर परिवार के काफी लोग अलीगढ़ पहुंच गए।